मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सवाल उठाए हैं,कमलनाथ का कहना है कि सरकार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा छिपा रही है. 2020 से अभी तक मुरैना जिले में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग में 31 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया. अप्रैल माह में कोरोना से 8 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ 2 मौत की बात होना स्वीकार किया है. जिला अस्पताल में ग्वालियर में तो कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसका विभाग के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है.
इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, आरोपी 26 हजार में बेच रहा था इंजेक्शन
एक अप्रैल से 17 अप्रैल तक 8 लोगों की मौत
जिले में कोरोना संक्रमण से 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मुरैना के 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 2 लोगों की ही मौत के आंकड़े दर्ज हैं. इनमें से दो मरीजों के मौत के आंकड़े ही स्वास्थ्य विभाग की फाइल में दर्ज है. ग्वालियर में हुई मौतों का आकंड़ों का स्वास्थ्य विभाग में कहीं कोई डाटा नहीं है.
इन लोगों की हुई मौत
- संजय कालोनी निवासी 49 वर्षीय महिला शांति देवी की 1 अप्रैल को ग्वालियर में मौत हुई.
- मुरैना निवासी 70 वर्षीय वीरेंद्र सिंह तोमर की 2 अप्रैल को ग्वालियर में मौत हुई.
- पोरसा के किर्रायच गांव निवासी 65 वर्षीय मुन्नी देवी तोमर की 12 अप्रैल को ग्वालियर में मौत हुई.
- मुरैना निवासी 60 वर्षीय महिला रीता श्रीवास्तव की 14 अप्रैल को ग्वालियर में मौत हुई.
- मुरैना निवासी 49 वर्षीय दाऊ दयाल सिंघल की 14 अप्रैल को ग्वालियर में मौत हुई.
- महराजपुर निवासी 30 वर्षीय नागेंद्र यादव की 15 अप्रैल ग्वालियर में मौत हुई.
- घुराघान गांव निवासी 63 वर्षीय वृद्धा प्रेमवती कुशवाह की 17 अप्रैल को जिला अस्पताल मुरैना में मौत हुई.
- मल का पुरा निवासी 22 वर्षीय वीरू सिंह की 17 अप्रैल को जिला अस्पताल में मौत हुई है.