ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी में चल रही है वर्चस्व की लड़ाई - मुरैना न्यूज

मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी बीच कांग्रेस के सुमावली विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठौर मुरैना दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी में दो टाएगर हो गए हों, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई तो शुरू हो ही जाती है.

former-minister-brijendra-singh
बृजेन्द्र सिंह राठौर
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:49 PM IST

मुरैना। कांग्रेस सरकार में मंत्री और सुमावली विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठौर मुरैना दौरे पर पहुंचे. हालांकि लाॅकडाउन के नियमों के चलते उन्होने चंद कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए खेमेबाजी के सवाल पर पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बृजेन्द्र सिंह के अनुसार बीजेपी अब कई गुटों में बंट चुकी है. जिसमें उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, अजय विश्नोई, अनूप मिश्रा जैसे कई गुट बन चुके हैं. इसके अलावा जिस पार्टी में दो टाइगर हो गए हों, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई तो शुरू हो ही जाती है.

'बीजेपी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई'- बृजेन्द्र सिंह राठौर

उन्होंने कहा कि भाजपा में नेता खुद को टाइगर सिद्ध करने में लगे हैं. कभी एक नेता खुद को टाइगर बता रहा है, तो कभी दूसरा नेता. अब असली टाइगर कौन है, इसे लेकर भाजपा ही कंफ्यूज है. भाजपा के सिद्धांत खत्म हो चुके हैं. निजी स्वार्थ पर अब काम कर रही है. जिसमें राम-राम जपना पराया माल अपना भाजपा की नीति बन गई है.

'मंदिर का कांग्रेस ने कभी नहीं किया विरोध'- बृजेन्द्र सिंह राठौर

इसी के साथ बृजेन्द्र सिंह ने राम मंदिर पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मंदिर का कभी विरोध नहीं किया. उन्होंने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 4 अगस्त की रात अपने-अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील की है. उनकी राम मंदिर में पूरी तरह से आस्था है.

दिग्विजय सिंह के मुहुर्त गलत वाले बयान पर सफाई देते हुए राठौर ने कहा कि वो खुद आस्थावान हैं, उन्होंने धर्मगुरू स्वरूपानंद महाराज की बात को दोहराया, जिसमें उन्होंने मुहूर्त सही नहीं होने की बात कही थी.

मुरैना। कांग्रेस सरकार में मंत्री और सुमावली विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठौर मुरैना दौरे पर पहुंचे. हालांकि लाॅकडाउन के नियमों के चलते उन्होने चंद कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए खेमेबाजी के सवाल पर पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बृजेन्द्र सिंह के अनुसार बीजेपी अब कई गुटों में बंट चुकी है. जिसमें उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, अजय विश्नोई, अनूप मिश्रा जैसे कई गुट बन चुके हैं. इसके अलावा जिस पार्टी में दो टाइगर हो गए हों, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई तो शुरू हो ही जाती है.

'बीजेपी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई'- बृजेन्द्र सिंह राठौर

उन्होंने कहा कि भाजपा में नेता खुद को टाइगर सिद्ध करने में लगे हैं. कभी एक नेता खुद को टाइगर बता रहा है, तो कभी दूसरा नेता. अब असली टाइगर कौन है, इसे लेकर भाजपा ही कंफ्यूज है. भाजपा के सिद्धांत खत्म हो चुके हैं. निजी स्वार्थ पर अब काम कर रही है. जिसमें राम-राम जपना पराया माल अपना भाजपा की नीति बन गई है.

'मंदिर का कांग्रेस ने कभी नहीं किया विरोध'- बृजेन्द्र सिंह राठौर

इसी के साथ बृजेन्द्र सिंह ने राम मंदिर पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मंदिर का कभी विरोध नहीं किया. उन्होंने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 4 अगस्त की रात अपने-अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील की है. उनकी राम मंदिर में पूरी तरह से आस्था है.

दिग्विजय सिंह के मुहुर्त गलत वाले बयान पर सफाई देते हुए राठौर ने कहा कि वो खुद आस्थावान हैं, उन्होंने धर्मगुरू स्वरूपानंद महाराज की बात को दोहराया, जिसमें उन्होंने मुहूर्त सही नहीं होने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.