मुरैना। जिला अंत्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति विभाग की ऑफिस की चेक बुक चोरी कर करीब 20 लाख रु निकालने का मामला सामने आया है. बता दें कि चोरी हुए 10 में से 3 चेक पर फर्जी दस्तखत कर ये रुपए निकाले गए हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुण सिसोदिया ने कलेक्टर प्रियंका दास और जिला संयोजक एमके पालीवाल के फर्जी हस्ताक्षर इस तरह से किए कि बैंक प्रबंधन भी नहीं पकड़ सका. लेकिन जब आरोपी ऑपरेटर फिर से 8 लाख का चेक बैंक में जमा कर कैश लेने गया, तब बैंक मैनेजर को शक हुआ और उसने अंत्यव्यवसायी के संयोजक को सूचना दी. जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अरुण के साथ कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है. बैंक के कर्मचारी, किन फर्मों के नाम पेमेंट निकाला गया है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है.