मुरैना। जिले में रेत माफिया और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. लिहाजा वन विभाग की महिला एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे अपनी टीम के साथ इन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को नेशनल हाइवे-3 पर गश्त दे रही वन विभाग की टीम को देखते ही अवैध पत्थर ले जा रहा एक खनन माफिया ने भागने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उसकी ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया.
- पुलिस और वन विभाग के बीच विवाद
वन विभाग की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले गई है. जहां पुलिस ने टैक्टर-ट्रॉली को रखने से मना कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली काे थाने में रखने को लेकर वन विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस के बीच बहस हो गई. वन विभाग की अधीक्षिका का आरोप है कि जब वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने कार्रवाई के लिए लाई तो पुलिस ने उनका कोई सहयोग नहीं किया. उन्होंने इस मामले पर सिविल लाइन के एचसीएम हेड कॉस्टेबल देवेन्द्र शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उनके द्वारा थाना परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉली रखने पर वन विभाग के कर्मचारियों पर ही एफआईआर की धमकी दी गई. अधीक्षिका ने कहा कि वह इस बात की शिकायत डीएफओ सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों से कर चुकी हैं.
- खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई
वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पांढरे लगातार रेत माफिया और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. जिसको लेकर रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर दो बार हमले भी किए हैं, लेकिन वन विभाग की टीम को इन कार्रवाईयों के दौरान पुलिस का सहयोग नहीं मिल पा रहा है.