ETV Bharat / state

तेल मिलों पर खाद्य औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई, 50 लाख का पैकिंग का माल जब्त

खाद्य विभाग मुरैना में मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य विभाग ने छापामारी करते हुए सरसों के तेल के सैंम्पल लिए हैं.

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 3:59 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:03 AM IST

तेल मिलों पर खाद्य ओषधि विभाग की छापामार कार्रवाई

मुरैना नेशनल हाइवे स्थित श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. रातभर चली छापेमार कार्रवाई में श्रीनाथ ऑयल मिल में मौजूद सरसों तेल के सैम्पल लिए गए, जबकि ऋषभ ऑइल मिल से 50 लाख रुपए का पैकिंग का माल जब्त किया गया.

तेल मिलों पर खाद्य ओषधि विभाग की छापामार कार्रवाई

ऋषभ ऑइल मिल से दो ब्रांड के ऑयल की पैकिंग में गड़बड़ी पायी गई है. करीब 50 लाख के पैकिंग माल को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा मिल में राइस ब्रान ऑयल का एक टैंकर भी पाया गया, जिसके कागज नहीं मिले. अगर टैंकर कागज नहीं मिलते को उसे भी जब्त किया जा सकता है.

खाद्य औषधि निरीक्षक के अनुसार सैंपल की जांच करवाई जा रही है. जबकि टैंकर के कागजों की जांच के बाद उन्हें जब्त किया जाएगा. इससे पहले भी ओषधि विभाग जिले में दूसरी जगहों पर छापा मार कार्रवाई कर चुका है. बावजूद इसके मिलवटखोर धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं.

मुरैना नेशनल हाइवे स्थित श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. रातभर चली छापेमार कार्रवाई में श्रीनाथ ऑयल मिल में मौजूद सरसों तेल के सैम्पल लिए गए, जबकि ऋषभ ऑइल मिल से 50 लाख रुपए का पैकिंग का माल जब्त किया गया.

तेल मिलों पर खाद्य ओषधि विभाग की छापामार कार्रवाई

ऋषभ ऑइल मिल से दो ब्रांड के ऑयल की पैकिंग में गड़बड़ी पायी गई है. करीब 50 लाख के पैकिंग माल को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा मिल में राइस ब्रान ऑयल का एक टैंकर भी पाया गया, जिसके कागज नहीं मिले. अगर टैंकर कागज नहीं मिलते को उसे भी जब्त किया जा सकता है.

खाद्य औषधि निरीक्षक के अनुसार सैंपल की जांच करवाई जा रही है. जबकि टैंकर के कागजों की जांच के बाद उन्हें जब्त किया जाएगा. इससे पहले भी ओषधि विभाग जिले में दूसरी जगहों पर छापा मार कार्रवाई कर चुका है. बावजूद इसके मिलवटखोर धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं.

Intro:एंकर - मुरैना जिले से देश के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर सरसों के तेल की सप्लाई की जाती है। यही वजह है कि मिलावट खोरों ने सरसों के तेल में बड़े स्तर पर मिलावट करने का कारोबार शुरू किया कर दिया। शासन के आदेश पर चल रही जिले में कार्रवाई के चलते शुक्रवार को दो ऑइल मिलों पर छापामार कार्यवाही की गई जो देर रात्रि तक कार्यवाही जारी है। एक मिल पर राइसब्रान का टेंकर भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है। दोनो ऑइल मिलों से सरसों तेल के सैम्पल भी लिए जा रहे हैं।एक मिल पर पेकिंग में गड़बड़ी पाई गई जिसको जब्त कर कार्यवाही की जा रही है जब्त किये माल की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। खाद्य ओषधि विभाग की कार्यवाही भी देर रात तक जारी रही।







Body:वीओ - नेशनल हाइवे स्थित श्रीनाथ ऑयल और ऋषभ ऑयल मिल पर खाद्य ओषधि विभाग की छापामार कार्रवाई की गई।श्रीनाथ ऑइल मिल पर सरसों तेल के सैम्पल भरे गए। टोल स्थित छौन्दा गाँव के पास ऋषभ ऑइल मिल पर दो ब्रांड के ऑयल की पैकिंग की जा रही थी। जिसमें गड़बड़ी पाई गई है इसके साथ ही एक राइस ब्रान ऑयल का टैंकर भी मौके पर पाया गया जिसका कोई भी लाइसेंस ऑयल मिल के पास नहीं है। राइस ब्रान ऑयल सस्ता होता है जिसे सरसों के तेल के साथ मिलाया जाता है। खाद्य औषधि निरीक्षक के अनुसार सैंपल की कार्रवाई की जा रही है इसी के साथ कागजों की जांच के बाद मौके पर पाए गए टैंकरों को जप्त किया जाएगा। ऋषभ ऑइल मिल में पकड़े गए माल जिसकी कीमत लगभग पचास लाख के आसपास बताई जा रही है। विभाग की कार्रवाई अभी जारी है और मिलो से तेल सैंपल भी लिए जा रहे हैं कार्रवाई के बाद भी मिलावट में कार्रवाई का डर नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह है मिलावट की पहुंच ऊपर तक है अब देखना यही है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।


Conclusion:बाइट - अवनीश गुप्ता - खाद्य औषधि निरीक्षक मुरैना।
Last Updated : Oct 5, 2019, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.