मुरैना। प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कारवाई जारी है. मुरैना में भी खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. सिंथेटिक दूध ,खोया और पनीर के नमूनों की जांच में मिलावट पाए जाने के बाद खाद्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.
जांच के दौरान अम्बाह क्षेत्र की मां वैष्णो डेयरी पर मिलावटी दूध बनाने का भारी मात्रा में समान जप्त किया गया है. जिसमें 1 हजार बैग दूध बनाने का पाउडर,ल गभग 1 हजार टीन रिफाइण्ड ऑयल, 50 किलो वजन वाली केमिकल की 50 से अधिक केन,यूरिया खाद और कास्टिक सोडा, शेम्पू सहित अन्य समान मिला है.
जिससे मिलावटी सामान तैयार किया जा रहा था, टीम को उम्मीद है कि जल्द ही वह बचे हुए मिलावट खोरो को भी पकड़ में कामयाब होगी. जिसके लिए मुरैना में लगातार सर्चिंग की जा रही है.