ETV Bharat / state

मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा हजारों लीटर नकली दूध बनाने का सामान - food-department in morena

मुरैन में खाद्य विभाग की कारवाई में हजारों लीटर नकली दूध बनाने का का सामान पकड़ा गया है. घटना के बाद मुरैना में खाद्य विभाग की टीम लगातार दुकानों की तलाशी ले रही है.

मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 4:16 AM IST


मुरैना। प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कारवाई जारी है. मुरैना में भी खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. सिंथेटिक दूध ,खोया और पनीर के नमूनों की जांच में मिलावट पाए जाने के बाद खाद्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.

मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कारवाई

जांच के दौरान अम्बाह क्षेत्र की मां वैष्णो डेयरी पर मिलावटी दूध बनाने का भारी मात्रा में समान जप्त किया गया है. जिसमें 1 हजार बैग दूध बनाने का पाउडर,ल गभग 1 हजार टीन रिफाइण्ड ऑयल, 50 किलो वजन वाली केमिकल की 50 से अधिक केन,यूरिया खाद और कास्टिक सोडा, शेम्पू सहित अन्य समान मिला है.

जिससे मिलावटी सामान तैयार किया जा रहा था, टीम को उम्मीद है कि जल्द ही वह बचे हुए मिलावट खोरो को भी पकड़ में कामयाब होगी. जिसके लिए मुरैना में लगातार सर्चिंग की जा रही है.


मुरैना। प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कारवाई जारी है. मुरैना में भी खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. सिंथेटिक दूध ,खोया और पनीर के नमूनों की जांच में मिलावट पाए जाने के बाद खाद्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.

मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कारवाई

जांच के दौरान अम्बाह क्षेत्र की मां वैष्णो डेयरी पर मिलावटी दूध बनाने का भारी मात्रा में समान जप्त किया गया है. जिसमें 1 हजार बैग दूध बनाने का पाउडर,ल गभग 1 हजार टीन रिफाइण्ड ऑयल, 50 किलो वजन वाली केमिकल की 50 से अधिक केन,यूरिया खाद और कास्टिक सोडा, शेम्पू सहित अन्य समान मिला है.

जिससे मिलावटी सामान तैयार किया जा रहा था, टीम को उम्मीद है कि जल्द ही वह बचे हुए मिलावट खोरो को भी पकड़ में कामयाब होगी. जिसके लिए मुरैना में लगातार सर्चिंग की जा रही है.

Intro:एक सप्ताह से पूरे प्रदेश के साथ साथ मुरैना में भी खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा सिंथेटिक दूध ,खोया , पनीर बनाने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दी है । आज भी जिले में दो टीम बनाकर आधा दर्जन चिलर सेंटर पर कार्यवाही की गई , जो कार्यवाही अभी भी जारी है ।
Body:
अम्बाह में माँ वैष्णो डेयरी पर मिलावटी दूध बनाने का भारी मात्रा में सामान मिला है , जानकारी के अनुसार मा वैष्णो डेयरी पर 1 हजार बैग दूध बनाने का पाउडर ,लाफ़भग 1 हजार टीन रिफाइण्ड ऑयल ,50 किलो बजन वाली केमिकल की 50 से अधिक केन के साथ साथ यूरिया खाद , कास्टिक सोडा , शेम्पू सहित अन्य समान मिला है जिसे जप्त करने की कार्यवाही अभी जारी है ।

Conclusion:बाईट - डी के जैन - निरीक्षण खाद्य एवं ओषधि प्रशासन मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.