मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मुरैना में भी कोरोना ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. बुधवार को जिले में पांच नए मरीज मिले हैं. इनमें जिला अस्पताल की दो नर्स भी शामिल हैं. इन मरीजों के साथ अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. जिनमें से 14 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
खास बात ये है कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज लापरवाही देखने को मिली, जब जिला स्वास्थ विभाग ने सीएमएचओ द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि आज आई सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव हैं, लेकिन आईसीएमआर द्वारा जारी रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें जिला अस्पताल की दो नर्स शामिल हैं.
पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, वहीं मुरैना स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है, जहां आज 5 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. एक साथ एक दिन में 5 मरीज मिलने के बाद अब शहर के अलग-अलग हिस्सों को सील भी किया जायेगा.
2 नर्सों का कोरोना पॉजिटिव आना बड़ा सवाल है, लेकिन इसमें लगातार प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है, जिले से कई तस्वीरें ऐसी हैं, जहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है. लोगों का लगातार शहर में आवागमन काफी संख्या में हो रहा है, यही वजह है कि अब जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इन सभी मरीजों में 3 की ट्रेवल हिस्ट्री बताई गई है तो दो जिला अस्पताल की नर्स हैं.