मुरैना। जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के बाबरखेड़ा गांव में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के दो चचेरे भाइयों की की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के बाद बाबरखेड़ा गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एक पक्ष के 14 और दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर हत्या, और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों की तलाश में जुटी है.
जमीनी विवाद से जुड़ा मामला
मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. गुरुवार को दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में हरिओम गुर्जर के पक्ष के रामसहाय और भोला गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे पक्ष के प्रकाश व पुलेंद्र गुर्जर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें इलाज के दौरान प्रकाश गुर्जर की भी मौत हो गई.