ETV Bharat / state

मुरैना: वोटिंग के दौरान सुमावली में मतदान केंद्र पर तीन बार फायरिंग, तीन घायल - मतदान केंद्र पर फायरिंग

मुरैना की सुमावली विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान फायरिंग हो गई, जिससे करीब आधे घंटे के लिए मतदान नहीं हुआ. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 12:34 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. 28 सीटों में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल की हैं. इन 16 सीटों में से एक मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट भी है. मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी से मारपीट और फायरिंग की. इस दौरान बघेल कुशवाह को गोली लग गई. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. ये मामला जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू पाए, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

अलग-अलग मतदान केंद्रों में भिड़े समर्थक, दो और घायल

पचौरी पुरा के अलावा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पाठक पुरा और सिंगल बस्ती में झड़प का मामला सामने आया है. जहां पाठकपुरा में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक घायल हो गया है. वहीं सिंगल बस्ती में कांग्रेस और बसपा समर्थक भिड़ गए, जिस कारण बसपा समर्थक घायल है.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

फायरिगं की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी मौके का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा और निरीक्षण किया.

कांग्रेस ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं कई कांग्रेसकर्ता सुमवाली के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोकने की बात कह रहे हैं.

firing in sumawali assembly
मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग

सुमावली सीट के प्रत्याशी

सुमावली सीट कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीते एदल सिंह कंसाना के इस्तीफे से खाली हुई हैं. बसपा का प्रभाव होने की वजह से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. उपचुनाव में कंसाना बीजेपी के उम्मीदवार हैं. तो कांग्रेस ने यहां अजब सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने राहुल डंडोतिया को टिकिट दिया है.

सुमावली में अब तक 10 चुनाव हुए हैं

सुमावली विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए 10 विधानसभा चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल इस क्षेत्र को अपना गढ़ नहीं बना सका. सुमावली में अब तक तीन-तीन बार कांग्रेस और बीजेपी को जीत मिली है, तो दो बार बहुजन समाज पार्टी और एक-एक बार जनता दल और जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा है. जबकि इस बार भी मुकाबला कांटे का दिख रहा है.

सुमावली के जातिगत समीकरण

चंबल अंचल की सीट होने के चलते यहां जातिगत समीकरण सबसे अहम माने जाते हैं. सुमावली में गुर्जर समुदाय के सबसे ज्यादा वोटर हैं. जबकि कुशवाहा, क्षत्रिय और ब्राह्मण वोटर भी यहां प्रभावी भूमिका में रहते हैं. अब तक सबसे ज्यादा 6 बार गुर्जर समुदाय के नेता इस सीट से विधायक बने हैं. इसलिए इस बार भी बीजेपी ने गुर्जर तो कांग्रेस ने कुशवाहा समुदाय के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है.

सुमावली के कुल मतदाता

वहीं बात की जाए सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की, तो यहां कुल 2 लाख 21 हजार 570 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 23 हजार 095 पुरुष मतदाता हैं, तो वहीं 98 हजार 463 महिला मतदाता शामिल हैं, जो उपचुनाव में वोटिंग कर अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. 28 सीटों में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल की हैं. इन 16 सीटों में से एक मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट भी है. मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी से मारपीट और फायरिंग की. इस दौरान बघेल कुशवाह को गोली लग गई. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. ये मामला जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू पाए, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

अलग-अलग मतदान केंद्रों में भिड़े समर्थक, दो और घायल

पचौरी पुरा के अलावा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पाठक पुरा और सिंगल बस्ती में झड़प का मामला सामने आया है. जहां पाठकपुरा में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक घायल हो गया है. वहीं सिंगल बस्ती में कांग्रेस और बसपा समर्थक भिड़ गए, जिस कारण बसपा समर्थक घायल है.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

फायरिगं की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी मौके का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा और निरीक्षण किया.

कांग्रेस ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं कई कांग्रेसकर्ता सुमवाली के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोकने की बात कह रहे हैं.

firing in sumawali assembly
मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग

सुमावली सीट के प्रत्याशी

सुमावली सीट कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीते एदल सिंह कंसाना के इस्तीफे से खाली हुई हैं. बसपा का प्रभाव होने की वजह से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. उपचुनाव में कंसाना बीजेपी के उम्मीदवार हैं. तो कांग्रेस ने यहां अजब सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने राहुल डंडोतिया को टिकिट दिया है.

सुमावली में अब तक 10 चुनाव हुए हैं

सुमावली विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए 10 विधानसभा चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल इस क्षेत्र को अपना गढ़ नहीं बना सका. सुमावली में अब तक तीन-तीन बार कांग्रेस और बीजेपी को जीत मिली है, तो दो बार बहुजन समाज पार्टी और एक-एक बार जनता दल और जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा है. जबकि इस बार भी मुकाबला कांटे का दिख रहा है.

सुमावली के जातिगत समीकरण

चंबल अंचल की सीट होने के चलते यहां जातिगत समीकरण सबसे अहम माने जाते हैं. सुमावली में गुर्जर समुदाय के सबसे ज्यादा वोटर हैं. जबकि कुशवाहा, क्षत्रिय और ब्राह्मण वोटर भी यहां प्रभावी भूमिका में रहते हैं. अब तक सबसे ज्यादा 6 बार गुर्जर समुदाय के नेता इस सीट से विधायक बने हैं. इसलिए इस बार भी बीजेपी ने गुर्जर तो कांग्रेस ने कुशवाहा समुदाय के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है.

सुमावली के कुल मतदाता

वहीं बात की जाए सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की, तो यहां कुल 2 लाख 21 हजार 570 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 23 हजार 095 पुरुष मतदाता हैं, तो वहीं 98 हजार 463 महिला मतदाता शामिल हैं, जो उपचुनाव में वोटिंग कर अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

Last Updated : Nov 3, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.