मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की दुर्गापुरी कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट और गोलीबारी का मामला सामना आया है. यहां रहने वाले मंडी कर्मचारी कालीचरन बाल्मीक के घर पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब उनके कहने पर पीड़ित ने पिछले समय के किसी केस को वापस लेने से मना कर दिया. इस दौरान हुई गोलीबारी की घटना भी CCTV में कैद हो गई. फिलहाज, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
केस में राजीनामा करने को लेकर विवाद
दरसअल, गणेशपुरा में दुर्गापुरी कॉलोनी के रहने वाला आरोपी राजेश बाल्मीक दोपहर 3 बजे फरियादी कालीचरन बाल्मीक के घर आया. यहां आकर उसने बोला कि, 26 मार्च के केस में राजीनामा कर लो, नहीं तो मोहल्ला छोड़ कर चले जाओ. वहीं, कालीचरन ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया तो राजेश ने उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया.
इंदौर गोलीकांड: मामले में दो आरोपी सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि जब आरोपी कालीचरन को पीट रहा था, तभी उसका बेटा विशाल बाल्मीक घर से बाहर निकलकर आया और कट्टा निकालकर उसने दहशत फैलाने के लिए दो फायर किए. फायरिंग करने की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है. जिसके आधार पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी विशाल बाल्मीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.