ETV Bharat / state

महाकुंभ में सेवाएं देंगे भोपाल रेल मंडल के 200 कर्मचारी, प्रयागराज रेल मंडल ने भेजी डिमांड - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ के लिए भोपाल रेल मंडल को डिमांड भेजी है. 200 में 55 कर्मचारियों को कामर्शियल विंग से मांगा गया है.

BHOPAL RAILWAY DIVISION EMPLOYEES DEMAND for mahakumbh
महाकुंभ के लिए भोपाल रेल मंडल से कर्मचारियों की डिमांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में इस भव्य आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल रेल मंडल के 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है. अभी कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है, जिन्हें प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा.

प्रयागराज रेल मंडल ने मांगे कर्मचारी

प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ में कर्मचारियों की सेवा देने के लिए भोपाल रेल मंडल को डिमांड भेजी है. उसी के आधार पर कर्मचारियों को भेजा जाएगा. भोपाल रेल मंडल से जाने वाले कर्मचारियों का मुख्य कार्य महाकुंभ में यात्रियों के सामान की सुरक्षा, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और मेले के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सही मार्गदर्शन करना होगा. इसके साथ ही इनको टिकट काउंटर और टिकट चेकिंग में भी लगाया जाएगा. जिससे महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

कमर्शियल विंग से 55 लोग मांगे

भोपाल रेल मंडल के डीसीएम नवल अग्रवाल ने बताया कि "महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए भोपाल से स्टाफ मांगा गया है. इसमें 55 लोगों को कामर्शियल विंग से मांगा गया है जिनका काम टिकट बुक करना और ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग करना रहेगा. इसके साथ ही भोपाल रेल मंडल के अन्य विभागों से भी कर्मचारी महाकुंभ में ड्यूटी करने जाएंगे. अभी फाइनल लिस्ट तैयार नहीं हुई है. महाकुंभ शुरू होने से पहले इन कर्मचारियों को प्रयागराज के लिए रिलीव कर दिया जाएगा."

'कर्मचारियों के लिए अच्छा मौका'

भोपाल रेल मंडल के कर्मचारी नेता राजेश पांडे ने बताया कि "कर्मचारियों को अच्छा मौका मिल रहा है. उनका सौभाग्य है कि नौकरी के साथ वो अपनी सेवाएं महाकुंभ में देंगे. इसमें कर्मचारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अधिकारियों ने बताया है कि जिन कर्मचारियों को महाकुंभ में भेजने के लिए चयनित किया जा रहा है. उन्हें सूचना दी जा रही है. यदि कोई गंभीर बीमार है या उसे कोई अन्य समस्या है, तो ऐसे लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है."

भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में इस भव्य आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल रेल मंडल के 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है. अभी कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है, जिन्हें प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा.

प्रयागराज रेल मंडल ने मांगे कर्मचारी

प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ में कर्मचारियों की सेवा देने के लिए भोपाल रेल मंडल को डिमांड भेजी है. उसी के आधार पर कर्मचारियों को भेजा जाएगा. भोपाल रेल मंडल से जाने वाले कर्मचारियों का मुख्य कार्य महाकुंभ में यात्रियों के सामान की सुरक्षा, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और मेले के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सही मार्गदर्शन करना होगा. इसके साथ ही इनको टिकट काउंटर और टिकट चेकिंग में भी लगाया जाएगा. जिससे महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

कमर्शियल विंग से 55 लोग मांगे

भोपाल रेल मंडल के डीसीएम नवल अग्रवाल ने बताया कि "महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए भोपाल से स्टाफ मांगा गया है. इसमें 55 लोगों को कामर्शियल विंग से मांगा गया है जिनका काम टिकट बुक करना और ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग करना रहेगा. इसके साथ ही भोपाल रेल मंडल के अन्य विभागों से भी कर्मचारी महाकुंभ में ड्यूटी करने जाएंगे. अभी फाइनल लिस्ट तैयार नहीं हुई है. महाकुंभ शुरू होने से पहले इन कर्मचारियों को प्रयागराज के लिए रिलीव कर दिया जाएगा."

'कर्मचारियों के लिए अच्छा मौका'

भोपाल रेल मंडल के कर्मचारी नेता राजेश पांडे ने बताया कि "कर्मचारियों को अच्छा मौका मिल रहा है. उनका सौभाग्य है कि नौकरी के साथ वो अपनी सेवाएं महाकुंभ में देंगे. इसमें कर्मचारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अधिकारियों ने बताया है कि जिन कर्मचारियों को महाकुंभ में भेजने के लिए चयनित किया जा रहा है. उन्हें सूचना दी जा रही है. यदि कोई गंभीर बीमार है या उसे कोई अन्य समस्या है, तो ऐसे लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.