टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में टीकमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक लुटेरी दुल्हन को गैंग के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला सहित पांच लोग हैं, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का गोरख धंधा चला रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी बरामद की है. बता दें कि फरियादी के रिश्तेदार के लड़के ने 1,90,000 रुपए लेकर शादी करवाई थी.
सोने-चांदी के जेवरात लेकर लड़की फरार
दरअसल, ललितपुर जिले के निवासी शशांक जैन की लंबे समय से शादी नहीं हो रही थी. उनके रिश्तेदार के लड़के ने शशांक के पिता से लड़के के रिश्ते की बात आगे बढ़ाई. इसके बाद परिवार की सहमति से शशांक की रीति-रिवाज से शादी हुई. दुल्हन सुहागरात वाले दिन बीमारी का बहना कर वहां से भाग गई. जब लड़का सुबह उठकर देखा तो लड़की सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर गायब हो गई थी. जैसे ही इस बात की जानकारी घर वालों को लगी घर में हंड़कंप मच गया.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि "यूपी के ललितपुर जिले के निवासी शशांक जैन ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं पुलिस को शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि आरोपी देवी सिंह, अशोक जैन, लछुआ प्रसाद, हीरा सिंह और प्रिया उर्फ विनीता भागने के फिराक में हैं. अभी सभी पांचों आरोपी लूनिया ग्राम पठा स्टैंड पर खड़े हैं."
- सुहागरात पर कांड, पति को नशीला दूध देकर लाखों को चूना लगा गई लुटेरी दुल्हन, महोबा में पकड़ी गई
- कुछ दिन के लिए बनती थी दुल्हन, पति की प्रोपर्टी पर डाका डाल हो जाती थी गायब, चढ़ी पुलिस के हत्थे
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की एक टीम पठा स्टैंड पहुंची और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सभी को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई. यहां आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के गहने, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है. जिनकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बता जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है."