मुरैना। सिहोनियां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिडौसा में सरपंच की शिकायत कलेक्टर से करने वाले शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह तोमर और उसके लड़के की सरपंच ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सरपंच ने ग्रामीणों से उनकी मजदूरी ही छीन ली है, जहां मनरेगा के तहत मजदूरों से सड़क बनाई जानी है, लेकिन सरपंच मजदूरों से न बनवाकर जेसीबी मशीन से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सरपंच द्वारा गांव के अन्य कार्यों की राशि आहरण कर ली है. लेकिन कार्य एक भी नहीं कराए गए है. जिसकी शिकायत गांव के ही महेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं शिकायत से नाराज सरपंच छविराम सिंह तोमर और साथियों ने शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह तोमर ओर उसके लड़का रामशंकर तोमर की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.