मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के खिरकाई गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि आरोपी बंटी रजक को फांसी दी जाए, आरोपी का सहयोग करने वाले भाइयों के नाम FIR में जोड़ें जाए और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग कर रहे थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है उसके बाद लगभग 3 घंटे बाद जाम खोला गया.
फांसी की मांग
5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. घटना के 2 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी बंटी रजक को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह बच्ची का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंपा दिया गया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सबलगढ़ के राम मंदिर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस मामले में परिजन और ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी सहित चारों भाइयों पर मामला दर्ज किया जाए और मुख्य आरोपी को फांसी दी जाए. इसके साथ ही परिजन शास्त्र लाइंसेंस देने की मांग कर रहे थे. जाम की सुनते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को लगातार समझाते रहे, लेकिन परिजनों का कहना था कि बच्ची गुम होने के बाद गांव के सभी लोग बच्ची को खोजते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. लेकिन आरोपी बंटी का छोटा भाई सरसों के खेत से बच्ची का शव निकालकर ले आया, जिससे स्पष्ट है कि इस घटना में पूरा ही परिवार शामिल था. पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों को दिए गए आश्वासन के बाद लगभग 3 घंटे बाद जाम खोला गया.
ये है पूरा मामला
सबलगढ़ के खिरकाई गांव में गुरुवार की देर शाम के समय 5 साल की बच्ची अचानक खेलते समय अचानक लापता हो गई. परिजनों ने उसे पूरे गांव में खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, लगभग 3 घंटे बाद परिजनों को बच्ची का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर एक सरसों के खेत में पड़ा मिला. बच्ची के शव को देखने पर पता चल रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही सबलगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां जांच पड़ताल शुरू की तो परिजनों ने पुरानी रंजिश का हवाला देकर गांव के ही एक युवक बंटी रजक का नाम बताया, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बंटी रजक पूर्व में भी मृतक बच्ची से चाची के साथ घर में घुसकर छेड़खानी कर चुका था. जिस पर से आरोपी छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट में बंटी रजक 6 महीने जेल में सजा काट कर 10 दिन पहले ही गांव में आया हुआ था.