मुरैना। तेज बारिश के साथ जिले के कई हिस्सों में 5 मिनट से अधिक समय तक ओलावृष्टि हुई. किसी क्षेत्र में अधिक तो किसी में कम ओले गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है.
इन स्थानों पर गिरे ओले
जौरा के आसपास गसबानी, सुमावली, रुअर मैन बसई, टिकटोली, चैना, सुमावली ग्राम पंचायतों में ओले पड़े वहीं बारिश से गेंहू और सरसों की तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं मुरैना तहसील के मुड़ियाखेरा, किसनपुर, सुर्जनपुर, अजनोधा, मताबसैया समेत दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. इसी तरह अम्बाह तहसील के खडियहार, सिहोनिया बबरीपुरा, लालुबसाई आदि गांव में ओले और बारिश से फसल प्रभावित हुई है.
किसानों के खेतों में तैयार खड़ी सरसों की फसल में सर्वाधिक नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं प्रशासन भी अपने मैदानी अमले से जानकारी एकत्रित कर फसलों में हुए नुकसान प्रारम्भिक जानकारी जुटा कर शासन को अवगत कराने की बात कह रहा है.