मुरैना। जिला रोजगार कार्यालय ने रोजगार मेले का आयोजन हुआ. रोजगार मेले में मुरैना जिले के एक हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराएं. लगभग 300 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ऑफर लेटर दिए. यह आयोजन अर्थ शासकीय और निजी राष्ट्रीय कृत कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया था. इससे पूर्व में यह मेले तहसील स्तर पर आयोजित किए जा रहे थे.
- रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं का पंजीयन
जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका वर्मा ने बताया कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के अलावा शासकिय क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में भी रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में बीमा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां के अलावा दिल्ली, नोएडा, सूरत, अहमदाबाद और मुंबई में संचालित होने वाली इंडस्ट्रीज में विभिन्न पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं का पंजीयन किया.
सागर में रोजगार मेले का आयोजन, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव रहे मौजूद
- 300 युवाओं को मिला रोजगार
बीमा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग टेक्निकल पोस्ट, मेकेनिकल पोस्ट और सिक्योरिटी से लेकर सोशल और अर्थ कुशल श्रमिक के पद के लिए साक्षात्कार किए गए. जिसमें लगभग 300 युवाओं को विभिन्न राज्यों की कंपनियों में नियुक्ति के लिए अवसर प्रदान किए.