मुरैना। कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में मुरैना के दिव्यांग रेसलर निरंजन उर्फ रिंकू गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. दिव्यांग रेसलर मूलत: जिले के टीकरी गांव का रहने वाला है. यह प्रतियोगिता 24 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक आयोजित की गई. इसमें पैरा रेसलर रिंकू गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विश्व में 6वीं रैंक हासिल की है. ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटे रेसलर रिंकू गुर्जर ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. रेसलर रिंकू का कहना है कि, "मुझे स्थानीय नेताओं पर कतई भरोसा नहीं है, क्योंकि कोई भी नेता नहीं चाहता कि, जिले का कोई खिलाड़ी चैंपियनशिप जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन करे. यदि प्रशासन मेरी मदद करे तो, अगली बार गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करुंगा".
इन खबरों पर भी एक नजर: |
एमपी के कैप्टन ने क्या कहा: मध्य प्रदेश टीम के कैप्टन कबीर सिंह ने कहा कि "अरविंद रजक रोमानिया में आर्म रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीत कर आया है तो आप भी देख लो फिर अरविंद रजक ने मुझे अपने गुरु मनीष कुमार से मुझे मिलाया. मनीष कुमार आर्म रेसलिंग प्रो पंजा में वर्ल्ड चैंपियन है. इसके बाद मैं डिस्ट्रिक्ट में 2021 में मिस्टर ग्वालियर बना, 2022 में भोपाल में स्टेट गोल्ड मेडल लाया. फिर 2022 में 31 मई से 5 जून के बीच नेशनल हैदराबाद में हुआ, जिसमें लेफ्ट से गोल्ड मेडल राइट से ब्रांज मेडल जीत चुके हैं."