मुरैना। जिले के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विकलांग क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान की टीमों के बीच मैच खेला गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने किया. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. खिलाड़ियों ने सरकार और प्रशासन की इस पहल की तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया.
हालांकि केंद्र सरकार सहित सभी प्रदेश सरकारों से विकलांग खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की है. जिला प्रशासन मुरैना और सामाजिक न्याय विभाग ने नगर निगम के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मैच देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.
शुभारंभ करने पहुंचे मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रोत्साहित किया. साथ ही कहा कि 'पहली बार देखने को मिल रहा है कि मुरैना में दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय मे बड़े- बड़े आयोजन किए जाएंगे'.