मुरैना। दिमनी थाना पुलिस ने मिरघान गांव में देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. कार्रवाई में पुलिस ने 150 पेटी देशी शराब, 3 ड्रम शराब के साथ शराब बनाने का केमिकल, मशीन और एक कार से 50 पेटी शराब जब्त की है. जब्त किए गए सामान और शराब की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान गांव में बटीं भदोरिया नाम के व्यक्ति के घर में देशी शराब बनाने का काम चर रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए. जिसकी तलाश लगातार जारी है.
बता दें उपचुनावों के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है और ध्यान रखा जा रहा है कि उपचुनावों में किसी भी तरह से शराब का उपयोग न हो पाए. इसीलिए हर रोज इस तरह शराब माफियों पर कार्रवाई की जा रही है.