मुरैना। रामपुर कलां थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम द्वारा एक दिन पहले सील किए गए धाकड़ ऑयल मिल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई की. सैंपलिंग की कार्रवाई के बाद टीम ने मिल को फिर से सील कर दिया है. एक दिन पहले निरीक्षण के दौरान मिल संचालक अधिकारियों को जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका था. रामपुर कलां कस्बे में अमर सिंह धाकड़ ने सरकारी जमीन पर सरसों तेल की मिल संचालित कर रखी थी.
गुरुवार की शाम को नायब तहसीलदार नरेश शर्मा की टीम ने मौके पर पहुंचकर धाकड़ ऑयल मिल को सील कर दिया था. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी की टीम शनिवार को रामपुर कलां पहुंची और ऑयल मिल से सरसों तेल के 4 सैंपल लिए. इसके बाद मिल को फिर से सील कर दिया गया.
खाद्य विभाग की टीम के साथ रामपुर कलां थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर भी मौजूद रहे. रेखा सोनी ने बताया कि अगर जांच के दौरान सैंपल अमानक पाया गया तो मिल संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.