मुरैना। मंगलवार को शहर में देवनारायण की जयंती मनाई गई. जयंती के अवसर पर देवनारायण भक्त मंडल और गुर्जर समाज के लोगों ने विशाल चल समारोह निकाला. ये चलसमारोह कृषिउपज मंडी से शुरू हुआ और गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर से होकर हनुमान चौराहा, सदर बाजार, एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समाप्त हुआ.
धूमधाम से मनाई गई देव नारायण जयंती, निकाला गया चलसमारोह
मुरैना शहर में भगवान देवनारायण की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इसी क्रम में देवनारायण भक्त मंडल और गुर्जर समाज के लोगों ने पांचवां चल समारोह शहर में निकाला. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
देव नारायण जयंती के अवसर पर निकाला गया चलसमारोह
मुरैना। मंगलवार को शहर में देवनारायण की जयंती मनाई गई. जयंती के अवसर पर देवनारायण भक्त मंडल और गुर्जर समाज के लोगों ने विशाल चल समारोह निकाला. ये चलसमारोह कृषिउपज मंडी से शुरू हुआ और गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर से होकर हनुमान चौराहा, सदर बाजार, एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समाप्त हुआ.
Intro:एंकर - मुरैना शहर में भगवान देवनारायण की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में देवनारायण भक्त मंडल व गुर्जर समाज के लोगों ने 5वां चल समारोह शहर में निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, चल समारोह कृषि उपज मंडी से शुभारंभ होकर गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर, हनुमान चौराहा, एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समापन हुआ। चल समारोह में 10 से अधिक झांकियां चल रही थी, जो कि समाज बदलाव का संदेश दे रही थी। चल समारोह के दौरान शहर में कई जगह विभिन्न समाज के लोगों ने स्वागत भी किया। वहीं देव नारायण धाम सिरसा घाटी के महंत ने लोगों को धर्म की ओर बढ़ावा, प्रदूषण न फैलाना, गाय की सेवा करना व आपस में भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।
Body:वीओ - मुरैना में देवनारायण की जयंती मनाई गई,जयंती के अवसर पर देवनारायण भक्त मंडल व गुर्जर समाज के लोगों द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया। ये चलसमारोह कृषिउपज मंडी से शुरू हुआ और गोपीनाथ की पुलिया,महामाया मंदिर से होकर हनुमान चौराहा,सदर बाजार,एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समापन हुआ। इस चलसमारोह में आसपास व बाहर से आये हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।देवनारायण भक्त मंडल द्वारा इस चल समारोह में 10 से अधिक झांकियां निकाली गई,जिसमें भगवान देव नारायण,राधा रानी,गायत्री माता, स्वतंत्रता सेनानी,भारत माता सहित झांकी शामिल थी। देवनारायण भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि निकाले गए चल समारोह से हरिगिरि महाराज का संदेश जन जागृति,दहेज बंदी,शराब बंदी जैसे संदेश गुर्जर समाज व अन्य समाज के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।चल समारोह में शामिल हुए देव नारायण धाम सिरसा घाटी के महंत शीतलदास महाराज ने लोगों को धर्म की ओर बढ़ना, प्रदूषण ना फैलाना, गाय की सेवा करना, आपस में भाईचारा बनाए रखना ये सब धार्मिक की ओर प्रेरित करते हैं।
Conclusion:बाइट1 - ब्रजेश गुर्जर - सदस्य देवनारायण भक्त मंडल मुरैना।
बाइट2 - शीतलदास महाराज - महंत।
Body:वीओ - मुरैना में देवनारायण की जयंती मनाई गई,जयंती के अवसर पर देवनारायण भक्त मंडल व गुर्जर समाज के लोगों द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया। ये चलसमारोह कृषिउपज मंडी से शुरू हुआ और गोपीनाथ की पुलिया,महामाया मंदिर से होकर हनुमान चौराहा,सदर बाजार,एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समापन हुआ। इस चलसमारोह में आसपास व बाहर से आये हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।देवनारायण भक्त मंडल द्वारा इस चल समारोह में 10 से अधिक झांकियां निकाली गई,जिसमें भगवान देव नारायण,राधा रानी,गायत्री माता, स्वतंत्रता सेनानी,भारत माता सहित झांकी शामिल थी। देवनारायण भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि निकाले गए चल समारोह से हरिगिरि महाराज का संदेश जन जागृति,दहेज बंदी,शराब बंदी जैसे संदेश गुर्जर समाज व अन्य समाज के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।चल समारोह में शामिल हुए देव नारायण धाम सिरसा घाटी के महंत शीतलदास महाराज ने लोगों को धर्म की ओर बढ़ना, प्रदूषण ना फैलाना, गाय की सेवा करना, आपस में भाईचारा बनाए रखना ये सब धार्मिक की ओर प्रेरित करते हैं।
Conclusion:बाइट1 - ब्रजेश गुर्जर - सदस्य देवनारायण भक्त मंडल मुरैना।
बाइट2 - शीतलदास महाराज - महंत।