ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का असर, किसानों के साथ हुए धोखे की जांच कराएगा कृषि विभाग

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 12:06 AM IST

मुरैना जिले में सरसों के बीज को लेकर किसानों के साथ हुए धोखे की जांच के लिए जांच दल गठित कर दिया गया है. यह दल ब्लॉक स्तर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किए गए हैं.

चंद्रप्रकाश पटेल, उप संचालक, कृषि विभाग, मुरैना

मुरैना। जिले में सरसों के बीज को लेकर किसानों के साथ हुए धोखे की जांच के लिए जांच दल गठित कर दिया गया है. यह दल ब्लॉक स्तर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किए गए हैं. ये दल किसानों के खेतों में जाकर सरसों की हो रही पैदावार का जायजा लेंगे और जिला अधिकारियों और शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.


दरअसल, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने जिले के 14 हजार किसानों को बोवनी के लिए सरसों का बीज दिया था. विभाग के अधिकारियों ने किसानों से कहा था कि यह उच्च गुणवत्ता वाला सरसों का बीज है, जिसकी पैदावार 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी. लेकिन, फसल आने पर महज 5 से 7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार ही हो रही है. इसकी शिकायत किसानों ने विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

1


इस खबर को ईटीवी भारत ने गंभीरता से लिया था और इसकी तह में जाकर पड़ताल की थी. इसके बाद इस खबर का असर हुआ और विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. विभाग ने ब्लाक स्तर पर जांच दल गठित किए हैं, जो किसानों के खेतों में जाकर सरसों की हो रही पैदावार का जायजा लेकर जिला अधिकारियों और शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

मुरैना। जिले में सरसों के बीज को लेकर किसानों के साथ हुए धोखे की जांच के लिए जांच दल गठित कर दिया गया है. यह दल ब्लॉक स्तर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किए गए हैं. ये दल किसानों के खेतों में जाकर सरसों की हो रही पैदावार का जायजा लेंगे और जिला अधिकारियों और शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.


दरअसल, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने जिले के 14 हजार किसानों को बोवनी के लिए सरसों का बीज दिया था. विभाग के अधिकारियों ने किसानों से कहा था कि यह उच्च गुणवत्ता वाला सरसों का बीज है, जिसकी पैदावार 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी. लेकिन, फसल आने पर महज 5 से 7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार ही हो रही है. इसकी शिकायत किसानों ने विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

1


इस खबर को ईटीवी भारत ने गंभीरता से लिया था और इसकी तह में जाकर पड़ताल की थी. इसके बाद इस खबर का असर हुआ और विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. विभाग ने ब्लाक स्तर पर जांच दल गठित किए हैं, जो किसानों के खेतों में जाकर सरसों की हो रही पैदावार का जायजा लेकर जिला अधिकारियों और शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Intro:मुरैना जिले में कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले के 14 हजार किसानों को बोवनी के लिए सरसो का बीज प्रदाय किया गया था । विभाग के अधिकारियों ने किसानों को यह कहा गया था कि उच्च गुणवत्ता वाला सरसो बीज है । जिसकी पैदावार 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी । लेकिन फसल आने पर महज प्रति हेक्टेयर 5 से 7 क्विंटल पैदावार ही रही है । जिसकी शिकायत किशानो ने विभाग के अधिकारियों से की । लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।इस खबर को ईटीव्ही भारत नेO गंभीरता से लिया और इसकी तह में जाकर पड़ताल की । इसके बाद विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और एक हर ब्लाक स्तर पर जांच दल गठित किया गया ।जो किसानों के खेतों में जाकर सरसो की हो रही पैदावार का जायजा लेकर जिला अधिकारियों और शासन की अपनी रिपोर्ट देगा ।


Body:ज्ञात हो कि ईटीव्ही भारत ने मुरेना जिले के किसानों के दर्द को समझा और उनकी आवाज बना । दिनांक 19 मार्च को किसान के साथ धोखा नामक शीर्षक से खबर बना कर भेजी । जिसमे कृषि विभाग द्वारा जिले के 15 हजार किसानों की 14 हजार हेक्टेयर भूमि में बोवनी के लिए 650 क्विंटल सरसो का हायब्रिड बीज प्रदाय किया । विभाग ने इस बीज को 680 रुपये प्रति किलो में एन एस सी ( नेशनल सीड कोर्पोरेसन ) के माध्यम से खरीदा । एडवण्टा नामक बीज उत्पादक कंपनी के कोरल 432 किस्म के बीज को 4 करोड़ 42 लाख रुपये का भुगतान भी एडवण्टा कंपनी को किया जा चुका है ।


Conclusion:किसानों के साथ हुए धोखे की खबर मिलने के बाद ईटीव्ही भारत ने इसकी पड़ताल की तो उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण ने आधा दर्जन जांच दल गठित किये , जिसमे एक एसडीओ , एक एसएडीओ, एक वैज्ञानिक और संबंधित क्षेत्र का आरएईओ रहेंगे । ये दल किशन के खेत पर जाकर अपने सामने सरसो फसल का उत्पादन कराएंगे , फिर उसकी वास्विक रिपोर्ट जिला अधिकारी सहित सरकार को भेजेगे ।

बाईट - चन्द्रप्रकास पटेल - उप संचालक , कृषि विकाश एवं किसान कल्याण विभाग मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.