ग्वालियर: ग्वालियर में छह अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है. मैच से पहले 2 अक्टूबर को दोनों देशों की टीमें ग्वालियर पहुंचे और अगले दो दिनों तक एक एक दिन दोनों ही क्रिकेट टीम मैच से पहले प्रैक्टिस करेंगी. इस मैच को आयोजित कराने के लिए BCCI और MPCA तैयारी में जुटी हुई हैं. साथ ही अब स्टेडियम में बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश निषेध कर दिया गया है.
20 मिनट में बिक गए थे मैच के टिकट
बीते दिनों हुई बारिश के बाद ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम में जल भराव और दीवार टूटने जैसे स्थितियां सामने आने के बाद 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मैच को लेकर सभी चिंतित हैं, तो वहीं स्टेडियम में व्यवस्थाएं बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. क्योंकि विरोध के बावजूद लोगों में इस मैच को लेकर इतना उत्साह है कि 20 सितंबर को मैच की टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू होते ही 20 मिनट में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए थे.
12 पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 14 हज़ार वाहन
स्टेडियम में लाइट्स से लेकर एंट्री तक के लिए ऑटोमेटेड गेट लगाए गए हैं. बारिश के मौसम की वजह से फील्ड कवर भी मंगाए जा चुके हैं. क्योंकि 6 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है. इस मैच के लिए स्टेडियम में 12 पार्किंग स्थल तैयार कराए जा रहे हैं. जिनमें करीब 4 हजार कारें और 10 हज़ार दुपहिया वाहन पार्क किए का सकेंगे. वहीं बीसीसीआई, प्लेयर्स और एंबुलेंस फायरब्रिगेड को मिलाकर सिर्फ 50 वाहनों की एंट्री स्टेडियम बिल्डिंग में हो सकेगी.
Also Read: इंडिया-बांग्लादेश मैच को लेकर गरमाई राजनीति, बीजेपी नेता के बयान ने मचाई हलचल भारत-बांग्लादेश मैच पर विरोध का ग्रहण, चौके-छक्के की बारिश से पहले हिंदू महासभा ने लगाया ये अड़ंगा |
चार दिन पहले ग्वालियर आएंगी टीमें
भारत और बांग्लादेश का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच तो छह अक्टूबर को होगा. लेकिन दोनों ही देशों की क्रिकेट टीम में दो अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेंगी. यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि, ''भारत और बांग्लादेश की टीमें दो तीन, चार और पांच अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन करेंगे. ये प्रैक्टिस टीमों द्वारा स्टेडियम में अलग अलग समय पर होगी. पहले दिन इंडिया पहले प्रैक्टिस करेगी उसके बाद बांग्लादेश पिच पर पहुंचेगी. ठीक इसी तरह तीनों दिन सैशन होगा और 6 अक्टूबर को मैच होगा.'' MPCA के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के मुताबिक, ग्वालियर में आयोजित होने वाला मैच मील का पत्थर साबित होगा.