मुरैना। किसान ऋण माफी योजना में हुए बड़े घोटाले का खुलासा तो हो गया है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है. कलेक्टर ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मुरैना में 4 सोसायटी के खिलाफ जांच में गड़बड़ी पाई गई है. कलेक्टर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई कराए जाने की बात कह रही हैं.
मुरैना में 4 सोसायटी में गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने खडियार सोसायटी, लल्लू बसई सोसायटी, कसमढा और गलैथा सोसायटी के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन पुलिस इनके प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.
कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए हैं. इसके पीछे राजनीतिक रसूख भी बीच में आ रहा है, क्योंकि कसमढा प्रबंधक बीएस चौहान की पत्नी भाजपा की जिलाध्यक्ष भी हैं. हालांकि कलेक्टर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिला रही हैं. किसानों के मामले में लेटलतीफी चिंता का विषय है.