ETV Bharat / state

किसान ऋण माफी योजना में घोटाला उजागर, आदेश के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR - मुरैना

मुरैना की 4 सोसायटी पर किसान ऋण माफी योजना में घोटाला सामने आने के बाद कलेक्टर ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित किसान
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 8:11 AM IST

मुरैना। किसान ऋण माफी योजना में हुए बड़े घोटाले का खुलासा तो हो गया है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है. कलेक्टर ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मुरैना में 4 सोसायटी के खिलाफ जांच में गड़बड़ी पाई गई है. कलेक्टर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई कराए जाने की बात कह रही हैं.

मुरैना में 4 सोसायटी में गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने खडियार सोसायटी, लल्लू बसई सोसायटी, कसमढा और गलैथा सोसायटी के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन पुलिस इनके प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.

कर्ज माफी में हुये घोटाले पर कार्रवाई का इंतजार करते किसान

कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए हैं. इसके पीछे राजनीतिक रसूख भी बीच में आ रहा है, क्योंकि कसमढा प्रबंधक बीएस चौहान की पत्नी भाजपा की जिलाध्यक्ष भी हैं. हालांकि कलेक्टर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिला रही हैं. किसानों के मामले में लेटलतीफी चिंता का विषय है.

मुरैना। किसान ऋण माफी योजना में हुए बड़े घोटाले का खुलासा तो हो गया है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है. कलेक्टर ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मुरैना में 4 सोसायटी के खिलाफ जांच में गड़बड़ी पाई गई है. कलेक्टर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई कराए जाने की बात कह रही हैं.

मुरैना में 4 सोसायटी में गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने खडियार सोसायटी, लल्लू बसई सोसायटी, कसमढा और गलैथा सोसायटी के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन पुलिस इनके प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.

कर्ज माफी में हुये घोटाले पर कार्रवाई का इंतजार करते किसान

कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए हैं. इसके पीछे राजनीतिक रसूख भी बीच में आ रहा है, क्योंकि कसमढा प्रबंधक बीएस चौहान की पत्नी भाजपा की जिलाध्यक्ष भी हैं. हालांकि कलेक्टर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिला रही हैं. किसानों के मामले में लेटलतीफी चिंता का विषय है.
मुरैना में किसानो के ऋण माफी योजना में हुए बडे स्तर के घोटाले का खुलासा तो हो गया पर इस पर कोई ठोस कार्रवाही देखने को नही मिल रही। करोडो के घोटाले पर पुलिस और प्रषासन एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे है। पर ठोस कार्रवाही कोई नहीं कर रहा। मुरैना में अभी तक 4 सोषायटीयो के खिलाफ जांच में गडबडी सिद्व होने के बाद भी पुलिस मामला दर्ज करने की जगह कागजात मंगाए जाने का बहाना कर रही है। वहीं कलेक्टर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाही की कराए जाने की बात कह रही है। पर होता कुछ भी नजर नहीं आ रहा ।

वीओ1- मुरैना में वैसे तो ऋण माफी योजना में सभी जगहो पर जमकर भ्रश्टाचार हुआ। पर अभी तक 4 सोसायटीयों में इस भ्रश्टाचार की बात सामने आ गई। जिसके चलते प्रषासन ने खडियार सोसायटी,लल्लू बसई सोषायटी,कसमढा और गलैथा सोसायटी के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेस दिए है। पर पुलिस इनके प्रबंधको के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाए कागजो के आने की बात कह कर मामले को टाल रहे है।
  
बाइट - असित यादव - एसपी मुरैना। 

वीओ2- कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद ही एफआईआर के आदेस दिए है। पर उसके बाद भी पुलिस इस मामले में कागजो की बात कह कर मामले को टालती नजर आ रही है। हालांकि इसके पीछे राजनीतिक रसूख भी बीच में आ रहा है। क्यों कि कसमढा प्रबंधक बीएस चैहान की पत्नी भाजपा से जिलाध्यक्ष भी है। पाटी भले ही विपक्ष में हो पर जब नेताओ पर अपनी खुद की बात आती है तो वो एक होते देर नहीं लगाते। हालांकि कलेक्टर जल्द से जल्द कार्रवाही का भरोसा दिला रही है।
  
बाइट - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।                                 

वीओ3-मामला किसानो के करोडो रूपए का है। पर फिर भी पुलिस इस मामले में लेट लतीफी कर रही है। पुलिस ही नहीं लेट लतीफी तो प्रषासन और सरकार भी कर रही है। सरकार कोई भी आ जाए ,योजनाए कोई भी बन जाए पर भ्रश्टाचार की दीमक तो इनमें लग ही चूकी है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.