ETV Bharat / state

गौ रक्षा फोर्स ने 200 गायों को कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार - Cows taken hostage in Morena

मुरैना जिले के बसैया थाना क्षेत्र में गौरक्षा फोर्स टीम ने तस्करी के उद्देश्य से बंधक बना कर रखी गई 200 गायों को मुक्त कराया है. गौरतलब है कि इन गायों को स्लाटर हाउस भेजने की तैयारी की जा रही थी.

Morena
मवेशियों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:34 PM IST

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में निराश्रित मवेशियों को बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुरैना की गौरक्षा फोर्स की टीम ने बीती रात रसीलपुर गांव के स्लाटर हाउस में पहुंचकर 200 से अधिक गोवंश को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है. तस्कर दो दिन से यहां पर गोवंश को बंधक बनाकर रखे हुए थे. भूख-प्यास से बेहाल कुछ गोवंश बेहोशी की हालत में मिले. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को हवालात में बंद कर दिया है. पकड़ा गया तस्कर आदिवासी समुदाय का बताया जा रहा है.

गौ रक्षा फोर्स ने 200 गायों को कराया मुक्त

मुरैना की चंबल गौ रक्षा फोर्स की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि माता बसैया थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव के श्मशान घाट के अंदर 200 से अधिक मवेशियों को बंधक बनाकर रखा हुआ है, और उन मवेशियों को बूचड़खाने(स्लाटर हाउस) में बेचने की तैयारी है. सूचना मिलते ही चंबल गोवंश फोर्स के हेमू पंडित अपनी टीम को लेकर रसीलपुर गांव के श्मशान घाट में पहुंचकर देखा, तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में गोवंश रस्सियों से बंधे हुए मिले, कुछ गोवंश के पैरों में रस्सी बंधी हुई थी, तो कुछ गोवंश के गले में रस्सी बंधी हुई मिली. इस दौरान पास में ही कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे, जब गौ रक्षा की टीम ने उनके पास पहुंचने का प्रयास किया तो देखते ही भागने लगे. टीम ने पीछा करते हुए राजस्थान के कोटा निवासी विजय सिंह चौहान को पकड़ लिया, वहीं उसके 6 साथी फरार हो गए हैं.

मवेशियों से क्रूरता

रसीलपुर गांव के श्मशान घाट में 200 से अधिक मवेशियों को अमानवीय तरीके से बांधकर रखा हुआ था. शमशान घाट के अंदर 2 मवेशियों की गर्दनों को एक छोटी सी रस्सी से बांधकर रखा हुआ था, ऐसे में मवेशी ना चारा खा पा रहे थे ना ही पानी पी पा रहे थे. मवेशियों के लिए ना चारे का ना ही पानी पीने का इंतजाम था. मवेशी यहां कई दिन से इसी हालत में थे, एक दूसरे के सींग लगने से कई मवेशी घायल भी हो गए.

चंबल गौ रक्षा फोर्स की टीम ने माता बसैया थाना पुलिस को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए युवक को सौंप दिया गया. इसके बाद पुलिस की मदद से सभी गो वंश को मुक्त कराया गया. पकड़े गए युवक विजय चौहान पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इसके फरार साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है.

मवेशियों से परेशान थे ग्रामीण

इस मामले में रसीलपुर के सरपंच पर भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि जो मवेशी श्मशान घाट में रखे हुए थे वो कई दिन से इसी हालत में थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रसीलपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने इन मवेशियों को इकट्ठा करके बूचड़खाने में बेचने के लिए राजस्थान के आरोपियों को सौंपा था, क्योंकि ग्रामीण इन मवेशियों से परेशान थे, मवेशी फसल को नष्ट कर रहे थे.

Morena
मवेशियों को कराया मुक्त

हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है. वहीं सभी गोवंश को गौ रक्षा फोर्स की टीम को सौंप दिया गया है. चंबल गौ रक्षा फोर्स के लोग गोवंश को मुरैना की देवरी गांव के पास गौशाला में छोड़ने के लिए ले जा रहे है, जहां पर सभी गायों को सुरक्षित रखा जाएगा.

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में निराश्रित मवेशियों को बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुरैना की गौरक्षा फोर्स की टीम ने बीती रात रसीलपुर गांव के स्लाटर हाउस में पहुंचकर 200 से अधिक गोवंश को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है. तस्कर दो दिन से यहां पर गोवंश को बंधक बनाकर रखे हुए थे. भूख-प्यास से बेहाल कुछ गोवंश बेहोशी की हालत में मिले. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को हवालात में बंद कर दिया है. पकड़ा गया तस्कर आदिवासी समुदाय का बताया जा रहा है.

गौ रक्षा फोर्स ने 200 गायों को कराया मुक्त

मुरैना की चंबल गौ रक्षा फोर्स की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि माता बसैया थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव के श्मशान घाट के अंदर 200 से अधिक मवेशियों को बंधक बनाकर रखा हुआ है, और उन मवेशियों को बूचड़खाने(स्लाटर हाउस) में बेचने की तैयारी है. सूचना मिलते ही चंबल गोवंश फोर्स के हेमू पंडित अपनी टीम को लेकर रसीलपुर गांव के श्मशान घाट में पहुंचकर देखा, तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में गोवंश रस्सियों से बंधे हुए मिले, कुछ गोवंश के पैरों में रस्सी बंधी हुई थी, तो कुछ गोवंश के गले में रस्सी बंधी हुई मिली. इस दौरान पास में ही कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे, जब गौ रक्षा की टीम ने उनके पास पहुंचने का प्रयास किया तो देखते ही भागने लगे. टीम ने पीछा करते हुए राजस्थान के कोटा निवासी विजय सिंह चौहान को पकड़ लिया, वहीं उसके 6 साथी फरार हो गए हैं.

मवेशियों से क्रूरता

रसीलपुर गांव के श्मशान घाट में 200 से अधिक मवेशियों को अमानवीय तरीके से बांधकर रखा हुआ था. शमशान घाट के अंदर 2 मवेशियों की गर्दनों को एक छोटी सी रस्सी से बांधकर रखा हुआ था, ऐसे में मवेशी ना चारा खा पा रहे थे ना ही पानी पी पा रहे थे. मवेशियों के लिए ना चारे का ना ही पानी पीने का इंतजाम था. मवेशी यहां कई दिन से इसी हालत में थे, एक दूसरे के सींग लगने से कई मवेशी घायल भी हो गए.

चंबल गौ रक्षा फोर्स की टीम ने माता बसैया थाना पुलिस को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए युवक को सौंप दिया गया. इसके बाद पुलिस की मदद से सभी गो वंश को मुक्त कराया गया. पकड़े गए युवक विजय चौहान पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इसके फरार साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है.

मवेशियों से परेशान थे ग्रामीण

इस मामले में रसीलपुर के सरपंच पर भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि जो मवेशी श्मशान घाट में रखे हुए थे वो कई दिन से इसी हालत में थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रसीलपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने इन मवेशियों को इकट्ठा करके बूचड़खाने में बेचने के लिए राजस्थान के आरोपियों को सौंपा था, क्योंकि ग्रामीण इन मवेशियों से परेशान थे, मवेशी फसल को नष्ट कर रहे थे.

Morena
मवेशियों को कराया मुक्त

हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है. वहीं सभी गोवंश को गौ रक्षा फोर्स की टीम को सौंप दिया गया है. चंबल गौ रक्षा फोर्स के लोग गोवंश को मुरैना की देवरी गांव के पास गौशाला में छोड़ने के लिए ले जा रहे है, जहां पर सभी गायों को सुरक्षित रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.