मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कुल 596 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमे 61 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. GRMC की रिपोर्ट के अनुसार 452 में से 23 मरीज पॉजिटिव सामने आए और 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट 144 में से 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. संक्रमित मरीजों में महिला जज सहित जिला अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का 3 हजार 664 पर पहुंच गया है. लेकिन कुछ हद तक राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 325 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन भी लगातार आमजन से अपील कर रहा है कि घरों में रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे. वहीं बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
मुरैना में कोरोना का कहर, महिला जज सहीत जिला अस्पताल कर्मचारी भी संक्रमित
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण मुरैना जिले में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जनता से अपील कर रहा है.
मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कुल 596 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमे 61 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. GRMC की रिपोर्ट के अनुसार 452 में से 23 मरीज पॉजिटिव सामने आए और 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट 144 में से 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. संक्रमित मरीजों में महिला जज सहित जिला अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का 3 हजार 664 पर पहुंच गया है. लेकिन कुछ हद तक राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 325 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन भी लगातार आमजन से अपील कर रहा है कि घरों में रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे. वहीं बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.