ETV Bharat / state

जिला अस्पताल समेत 22 सेंटरों पर खत्म हुई वैक्सीन, बुधवार तक आने की उम्मीद - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अजय गोयल

मुरैना जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर वैक्सीन हो गई है, जिसके चलते लाइन में खड़े को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि बुधवार तक वैक्सीन की उपलब्धा हो जायेगी.

corona-vaccine-finished
खत्म हुई वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:45 AM IST

मुरैना। कोरोना वैक्सीन आने के बाद जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया गया था. सोमवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर 4670 कोरोना डोज थे, जिन्हें सभी 22 सेंटरों पर बांट दिया गया. दोपहर 1 बजे के बाद एक-एक करके वैक्सीन खत्म होने की सूचना आने लगी. दोपहर 2 बजे के बाद जिला अस्पताल के टीकाकरण सेंटर पर भी वैक्सीन के डोज खत्म हो गए. जिला अस्पताल में दोपहर 2 बजे के करीब जब वैक्सीन खत्म हुई, तब टीकाकरण के लिए 50 से 60 लोग बाहर लाइन में लगे हुए थे, जिनमें से सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की थी. इसी तरह अन्य 21 सेंटरों पर भी यही हालत थे.

मुरैना में खत्म हुई वैक्सीन
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था, जिसके तहत जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा था, जिसके बाद अभी तक 43 हजार 400 के लगभग लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोमवार को जिला अस्पताल में जब वैक्सीन का डोज खत्म हो गया, तब शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पीएससी से लेकर अम्बाह, जौरा, कैलारस, पोरसा सहित अन्य वैक्सीनेशन सेंटरों से भी वैक्सीन खत्म होने के समाचार मिलने लगे. वैक्सीन खत्म होने के कारण कुछ सेंटरों पर टीका लगवाने आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बहस भी हुई. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, बुधवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा.

अब 10 हजार से अधिक मिलेगा वैक्सीन का डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अजय गोयल ने बताया कि ग्वालियर से मुरैना जिला अस्पताल के लिए 10 हजार से अधिक डोज मिलेंगे, जो मंगलवार तक आ जायंगे. उसके बाद बुधवार से सभी 22 सेंटरों पर वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा.

खत्म हुई वैक्सीन
मुरैना को अभी तक मिल चुके है 47 हजार 580 वैक्सीन के डोजजिले को अब तक 47 हजार 580 डोज मिल चुके हैं. अंतिम बार 10 मार्च को 9210 वैक्सीन डोज की खेप आई थी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल ने बताया कि अब तक लगभग 43 हजार से अधिक लोगों को डोज लग चुका है. इसके अलावा लगभग 5 फीसदी यानी दो हजार से ज्यादा वैक्सीन के डोज खराब हो चुके हैं.

गौरतलब है कि, एक पैकेट में 10 लोगों का वैक्सीन डोज आता है. ये वैक्सीन खुलने के 4 घंटे तक ही उपयोग लायक रहती है. उसके बाद वैक्सीन को खराब मान लिया जाता है.

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: सांसद और पूर्व मंत्री ने लगवाया टीका



43 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका
सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी कोरोना टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अभी तक जिले भर में 7534 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना टीका का पहला और इनमें से 4622 को दूसरा डोज लग चुका है. फ्रंटलाइन वर्करों में से 6544 ने पहला डोज और सेकंड वर्करों को 1255 डोज लग चुका है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 6249 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.

दो प्राइवेट अस्पतालों में भी लग रहा डोज
जिले में कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब जिले के दो प्राइवेट अस्पतालों में भी 17 मार्च से लगाई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है, तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ रहा है. इसमें जीवाजी गंज स्थित गर्ग नर्सिंग होम और नेशनल हाईवे-3 पर स्थित आरएल हॉस्पिटल शामिल है. इन प्राइवेट अस्पतालों में 45 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

मुरैना। कोरोना वैक्सीन आने के बाद जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया गया था. सोमवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर 4670 कोरोना डोज थे, जिन्हें सभी 22 सेंटरों पर बांट दिया गया. दोपहर 1 बजे के बाद एक-एक करके वैक्सीन खत्म होने की सूचना आने लगी. दोपहर 2 बजे के बाद जिला अस्पताल के टीकाकरण सेंटर पर भी वैक्सीन के डोज खत्म हो गए. जिला अस्पताल में दोपहर 2 बजे के करीब जब वैक्सीन खत्म हुई, तब टीकाकरण के लिए 50 से 60 लोग बाहर लाइन में लगे हुए थे, जिनमें से सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की थी. इसी तरह अन्य 21 सेंटरों पर भी यही हालत थे.

मुरैना में खत्म हुई वैक्सीन
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था, जिसके तहत जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा था, जिसके बाद अभी तक 43 हजार 400 के लगभग लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोमवार को जिला अस्पताल में जब वैक्सीन का डोज खत्म हो गया, तब शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पीएससी से लेकर अम्बाह, जौरा, कैलारस, पोरसा सहित अन्य वैक्सीनेशन सेंटरों से भी वैक्सीन खत्म होने के समाचार मिलने लगे. वैक्सीन खत्म होने के कारण कुछ सेंटरों पर टीका लगवाने आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बहस भी हुई. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, बुधवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा.

अब 10 हजार से अधिक मिलेगा वैक्सीन का डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अजय गोयल ने बताया कि ग्वालियर से मुरैना जिला अस्पताल के लिए 10 हजार से अधिक डोज मिलेंगे, जो मंगलवार तक आ जायंगे. उसके बाद बुधवार से सभी 22 सेंटरों पर वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा.

खत्म हुई वैक्सीन
मुरैना को अभी तक मिल चुके है 47 हजार 580 वैक्सीन के डोजजिले को अब तक 47 हजार 580 डोज मिल चुके हैं. अंतिम बार 10 मार्च को 9210 वैक्सीन डोज की खेप आई थी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल ने बताया कि अब तक लगभग 43 हजार से अधिक लोगों को डोज लग चुका है. इसके अलावा लगभग 5 फीसदी यानी दो हजार से ज्यादा वैक्सीन के डोज खराब हो चुके हैं.

गौरतलब है कि, एक पैकेट में 10 लोगों का वैक्सीन डोज आता है. ये वैक्सीन खुलने के 4 घंटे तक ही उपयोग लायक रहती है. उसके बाद वैक्सीन को खराब मान लिया जाता है.

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: सांसद और पूर्व मंत्री ने लगवाया टीका



43 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका
सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी कोरोना टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अभी तक जिले भर में 7534 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना टीका का पहला और इनमें से 4622 को दूसरा डोज लग चुका है. फ्रंटलाइन वर्करों में से 6544 ने पहला डोज और सेकंड वर्करों को 1255 डोज लग चुका है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 6249 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.

दो प्राइवेट अस्पतालों में भी लग रहा डोज
जिले में कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब जिले के दो प्राइवेट अस्पतालों में भी 17 मार्च से लगाई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है, तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ रहा है. इसमें जीवाजी गंज स्थित गर्ग नर्सिंग होम और नेशनल हाईवे-3 पर स्थित आरएल हॉस्पिटल शामिल है. इन प्राइवेट अस्पतालों में 45 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.