मुरैना। जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है, हर दिन पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. वही देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 19 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें मुरैना के पीपरीपुरा गांव निवासी रिटायर्ड DSP भी शामिल हैं. वहीं दत्तपुरा निवासी दवा व्यापारी पत्नी सहित तीन लोग पॉजिटिव निकले हैं, इन मरीजों के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,478 हो गई है. वही कोरोना से संक्रमित 70 वर्षीय महिला को तीन दिन पहले भर्ती किया गया था, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर ग्वालियर रेफर किया गया. जिसके बाद दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,478 पर पहुंच गई है, जिसमें से 2,242 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 216 पर पहुंच गई है, 20 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 1,23,970 है.