मुरैना। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मुरैना के वार्ड क्रमांक नंबर 19 इस्लामपुरा में रहने वाली महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 2 दिन पहले ही महिला अपने मायके आगरा से मुरैना पहुंची हैं, वह आगरा से अपने पति और कार ड्राइवर के साथ मुरैना आई थी.
मामले की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने वार्ड नं. 19 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है. इसके साथ ही महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके पति और ड्राइवर सहित परिवार के सभी सदस्यों को भी जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
गौरतलब है कि मुरैना में पहले जो 14 मरीज मिले थे. वह सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके थे. इसके बाद दो व्यक्ति जो कि इंदौर अस्पताल से भागकर गए थे, उन्हें मुरैना में राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह भी 24 अप्रैल को ठीक होकर घर जा चुके हैं. ऐसे में मुरैना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी, हालांकि एहतियात के तौर पर मुरैना जिला प्रशासन ने अभी भी मुरैना को टोटल लॉक रखा हुआ है.