मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बेहतर इलाज और आधुनिक व्यवस्था मरीजों को प्रदान करने के लिए कलेक्टर बी कार्तिकेय और एसपी सुनील कुमार पांडे ने नए नवीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. जायजा लेने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक ली, कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट किया जाए.
अस्पताल के बेड की संख्या में होगा इजाफा
जिला अस्पताल के ठीक पीछे तैयार किये जा रहे नवीन भवन का एक हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो गया है. अस्पताल में फिलहाल 67 बेड्स ऐसे हैं, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई पूरी तरह मौजूद है. लेकिन जिस तरह से कोरोना के मरीज जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उस हिसाब से बेड्स की संख्या को बढ़ाकर 122 से 150 तक किया जाएगा. साथ ही कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ आरसी बांदिल को अस्पताल के सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था किये जाने को लेकर निर्देशित किया. कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड और फिमेल मेडिकल वार्ड के साथ सैंपलिंग कक्ष का भी जायजा लिया.