मुरैना। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में छाए हैं. अब इस मामले को लेकर एक पक्ष इसका समर्थन कर रहा है, तो दूसरा पक्ष विरोध में उतर आया है. इसी को लेकर हरियाणा से आई महामंडलेश्वर साध्वी शालू का बयान सामने आया है. साध्वी ने ने कहा कि, अगर बागेश्वर धाम के महाराज बिना पैसे और रिश्वत के लोगों का भला कर रहे हैं. उनके चमत्कार से लोगों को फायदा मिल रहा है, तो इस पर आपत्ति नहीं करना चाहिए.
पुजारियों को सलाह: आपको बता दें की हरियाणा से आई महामंडलेश्वर साध्वी शालू मुरैना जिले के एंती पर्वत पर बने शनिधाम मंदिर पर हैं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों को लेकर कहा कि, बागेश्वर धाम के पुजारियों को मेरी एक सलाह है कि, मर्यादा में रहकर सब कुछ काम करना चाहिए. नहीं तो उनकी मर्जी है.
नेता बदलते हैं चोला: जिस तरह का परिवेश है. उसमे तुरंत उंगलियां उठनी शुरू हो जाती है. लोग आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि, अब उनको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक पार्टी हिंदुत्व का समर्थन कर रही है तो दूसरी पार्टी समय-समय पर चोला बदल रही है. नेता मंदिर, मस्जिद जाकर समय के अनुसार अपने चोला बदल रहे हैं.
प्रबल बनेगा देश: मुरैना में पुर्तगाल से आये दूसरे महामंडलेश्वर दविंदर स्वामी बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में हैं. उन्होंने कहा है कि, सनातन धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि आप सरेआम किसी बहन बेटी की मंच से बेइज्जती करो. किसी का पर्चा बनाओ. यह सनातन धर्म के पूरी तरह विरुद्ध है. उन्होंने कहा अगर भगवान राम इस तरह अपनी शक्तियां दिखाते तो बनवास ना जाते. साथ ही उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, इस समय भारत खूब तरक्की कर रहा है. आगामी समय में हमारा देश सक्षम और पूरे विश्व में सबसे अधिक प्रबल बनेगा. महामंडलेश्वर ने एक उदाहरण देकर बताया कि, जिस तरह भगवान कृष्ण चाहते तो महाभारत नहीं होता. ठीक उसी प्रकार मोदी चाहते तो रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध समाप्त हो सकता था.