ETV Bharat / state

उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 702 करोड़ बकाया, अधिकारी घर-घर जाकर करेंगे बिल जमा - बिजली बिल बकाया

मुरैना में विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल की बकाया राशि का आंकड़ा बढ़कर 702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. अब बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बकाया राशि वसूली के लिए विशेष अभियान चला रही हैं. जिसमें बिजली कंपनी की टीम उपभोक्ताओं के घर और दुकान जाकर बिजली बिल जमा कराने के लिए अनुरोध करेगी.

Electricity company will run a campaign to recover the outstanding amount in Morena
मुरैना में बिजली कंपनी बकाया राशि रिकवरी के लिए चलाएगी अभियान
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 11:56 AM IST

मुरैना। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल की बकाया राशि का आंकड़ा बढ़कर 702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. बिजली बिल बकाया जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता का अभाव देखा गया. इसी क्रम में अब बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बकाया राशि वसूली के लिए विशेष अभियान चला रही हैं. जिसमें बिजली कंपनी की टीम उपभोक्ताओं के घर और दुकान जाकर बिजली बिल जमा कराने के लिए अनुरोध करेगी. वहीं अगर किसी उपभोक्ता को समस्या है तो कंपनी उसे 7 दिन का समय भी देगी.

मुरैना में बिजली कंपनी बकाया राशि रिकवरी के लिए चलाएगी अभियान

मुरैना जिले में कुल 2 लाख 76 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1 लाख 82 हजार बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. जिस कारण बकाया राशि का आंकड़ा बढ़कर 702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. जो आंकड़े सामने आए हैं उनके अनुसार 66 प्रतिशत उपभोक्ता बकाएदार हैं और महज 94 हजार ही नियमित विद्युत बिल जमा कर रहे हैं.

राशि जमा करने की किस्त तय करने का है यह प्रारूप

बकाया राशि जमा कराने की किस्त तय करने का एक प्रारूप है, सहायक प्रबंधक के नाम इस प्रारूप में बकाया जमा कराने के लिए किश्त तय करने का प्रार्थना पत्र है। इसमें कनेक्शन क्रमांक और बकाया राशि की जानकारी के साथ किस्तों की संख्या भी लिख कर देनी होगी। इसमें कनेक्शन धारक का नाम, पता, मोबाइल और आधार कार्ड भी अनिवार्य तौर से लिखा जाएगा.

ऐसा ही प्रारूप बिल की बकाया राशि जमा कराने के लिए मोहलत मांगने का है. लेकिन यह मोहलत 7 दिन से अधिक की नहीं दी जाएगी, दोनों ही मामले में उपभोक्ता को यह लिख कर देना होगा कि निर्धारित किस्तों में या तय समय विधि में बकाया राशि न चुकाने पर कनेक्शन काट दिया जाए. इस पर कोई आपत्ति या विवाद नहीं करने का भी वचन प्रारूप में लिया जाएगा.

मुरैना। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल की बकाया राशि का आंकड़ा बढ़कर 702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. बिजली बिल बकाया जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता का अभाव देखा गया. इसी क्रम में अब बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बकाया राशि वसूली के लिए विशेष अभियान चला रही हैं. जिसमें बिजली कंपनी की टीम उपभोक्ताओं के घर और दुकान जाकर बिजली बिल जमा कराने के लिए अनुरोध करेगी. वहीं अगर किसी उपभोक्ता को समस्या है तो कंपनी उसे 7 दिन का समय भी देगी.

मुरैना में बिजली कंपनी बकाया राशि रिकवरी के लिए चलाएगी अभियान

मुरैना जिले में कुल 2 लाख 76 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1 लाख 82 हजार बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. जिस कारण बकाया राशि का आंकड़ा बढ़कर 702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. जो आंकड़े सामने आए हैं उनके अनुसार 66 प्रतिशत उपभोक्ता बकाएदार हैं और महज 94 हजार ही नियमित विद्युत बिल जमा कर रहे हैं.

राशि जमा करने की किस्त तय करने का है यह प्रारूप

बकाया राशि जमा कराने की किस्त तय करने का एक प्रारूप है, सहायक प्रबंधक के नाम इस प्रारूप में बकाया जमा कराने के लिए किश्त तय करने का प्रार्थना पत्र है। इसमें कनेक्शन क्रमांक और बकाया राशि की जानकारी के साथ किस्तों की संख्या भी लिख कर देनी होगी। इसमें कनेक्शन धारक का नाम, पता, मोबाइल और आधार कार्ड भी अनिवार्य तौर से लिखा जाएगा.

ऐसा ही प्रारूप बिल की बकाया राशि जमा कराने के लिए मोहलत मांगने का है. लेकिन यह मोहलत 7 दिन से अधिक की नहीं दी जाएगी, दोनों ही मामले में उपभोक्ता को यह लिख कर देना होगा कि निर्धारित किस्तों में या तय समय विधि में बकाया राशि न चुकाने पर कनेक्शन काट दिया जाए. इस पर कोई आपत्ति या विवाद नहीं करने का भी वचन प्रारूप में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.