मुरैना। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को मुरैना शहर को भारत बंद के दौरान बंद कराने के कोशिश की. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में अलग-अलग टोली बनाकर बाजार बंद कराने के लिए व्यापारियों से निवेदन किया. हालांकि इस दौरान किसी के साथ जोर-जबरदस्ती न हो इसके लिए पुलिस भी कांग्रेस नेताओं के साथ दिखी.
व्यापारियों ने दिया समर्थन
कांग्रेस नेता और मुरैना विधायक राकेश मावई के नेतृत्व में मुरैना शहरी क्षेत्र को बंद कराने का काम किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर एमएस रोड पर राकेश मालवीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से अपील की. कार्यकर्ताओं ने दुकान बंद करने के साथ-साथ भारत बंद में सहयोग करने की अपील की, जिसे व्यापारियों ने कुछ समय के लिए बंद कर समर्थन भी दिया.
पढ़ें- किसान बिल के विरोध में फैक्ट्री कर्मचारी हुए लामबंद, भोजन का बहिष्कार कर दिया धरना
कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब प्रदेश और देश में आई है, तब-तब उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की नीतियां सरकार ने बनाई है. और किसानों के हित को दरकिनार किया गया है. वर्तमान में भी केंद्र सरकार ने जो तीन कानून लाए हैं, वह किसान विरोधी हैं. व्यापारियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. उस आंदोलन को कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल जैसे कि कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है.