मुरैना। कर्नाटक में फंसे 83 मजदूर मुरैना लौट आए हैं, लेकिन इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मजदूरों के मुद्दे पर सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं कर्नाटक से आए मजदूरों ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने की बात कही है.
मजदूर स्वदेश सिंह ने कहा कि कर्नाटक से मुरैना आने के लिए हमें पैसे देने पड़े. बस ऑपरेटर ने एक मजदूर से 57 सौ रुपये लिए हैं. मजदूर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली.
वहीं मजदूरों पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, इस सरकार के सारे दावे खोखले हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कहा था कि, मध्यप्रदेश के सारे मजदूरों को सकुशल मध्यप्रदेश वापस लाया जाएगा, लेकिन सरकार के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं. बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि, मध्यप्रदेश के 22 विधायकों को ये लोग एरोप्लेन से बैंगलूरू ले गए थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश के मजदूरों के साथ छलावा किया है.
कांग्रेस विधायक के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल ने कहा कि, कांग्रेस को ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त की बात को झूठा बताते हुए कहा कि, कांग्रेस ऐसे मौके पर तो राजनीति न करे.