मुरैना। जिले की बानमोर नगर परिषद में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर रवि सिंघल ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कंप्यूटर ऑपरेटर ने नगर परिषद के अकांउटेंट और सीएमओ पर बेवजह परेशान करना और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रवि सिंघल ने कहा कि इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि जिला अस्पताल में भर्ती रवि सिंघल की हालत में अब सुधार है.
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- आरोप और उसका जवाब
रवि ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से भी की थी, लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हो पाया. वहीं, बानमोर नगर परिषद के अकाउंटेंट ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि कम्यूटर ऑपरेटर पिछले 20 मई से ऑफिस में ही नहीं आया है. रवि ने बताया कि उसे नगर परिषद के सीएमओ सियाशरण यादव और अकाउंटेंट अशोक यादव बेवजह परेशान किया हुआ है. दफ्तर में जरा सी भी देरी होने पर उनकी गैर हाजिरी लगा दी जाती है और वेतन काट देते हैं.