ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर के साथ कलेक्टर और एसपी ने सीमा का किया औचक निरीक्षण

शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं राजस्थान की सीमा पर अल्लाबेली चेक पॉइंट पर पुलिस का कड़ा पहरा है, जिसका औचक निरीक्षण करने चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा पहुंचे और उन्होंने शहर का भी पूरी तरह से निरीक्षण किया साथ ही जरुरी निर्देश दिए.

Collector and SP including Chambal Commissioner conducted surprise inspection of  city congregations
चंबल कमिश्नर सहित कलेक्टर और एसपी ने राज्य और शहर की सिमाओ का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:12 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और नजर बनाए हुए है. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिये राजस्थान की सीमा पर अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर, पिछले 10 दिनों से धौलपुर से आने वाले यात्रियों की सर्चिंग की जा रही है. जहां चंबल नदी की तरफ से मुरैना में आने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने के लिए अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर डॉक्टरों की टीम तैनात है.

Collector and Superintendent of Police including commissioner inspected the containment zone
कमिश्नर सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया

अल्लाबेली चेक प्वाइंट का चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा, शहर में धौलपुर की ओर से आने वाले लोगों की चंबल नदी पर स्थित अल्लाबेली पर चेकिंग सख्ती से की जाए. इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि, बिना जांच, पड़ताल या थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति शहर में प्रवेश न कर सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा, अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगावाए जाएं, जिसमें आवश्यक बिंदुओं का लोगों को किस प्रकार पालन किया जाना है वे सब लिखा हो.

Allabeli check point was inspected by Chambal Commissioner Ravindra Kumar Mishra
अल्लाबेली चेक पॉइंट का चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया

चंबल कमिश्नर ने शहर की अम्बाह रोड पर लगाये गए चेकिंग प्वाइंट पर कलेक्टर प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक के साथ बड़ोखर के पास चेक प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि गांव से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करें, बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही शहर में प्रवेश होने दें. वहीं शहर में ई-रिक्शा पूरी तरह बंद किए जायें, और जो भी दिखाई देते हैं उन्हें तत्काल थाने भेजा जाए.

शहर में मात्र दूध, फल या सब्जी के ठेले गलियों में ही पहुंचे, एमएस रोड़ पर कर्फ्यू का पालन सख्ती से हो. कमिश्नर सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में पिछले 10 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, बावाजूद उसके लोगों के अंदर कर्फ्यू का डर नहीं है.

जबकि कंटेनमेंट एरिया में निवासरत लोगों का निकलना बिल्कुल जरूरी नहीं है, बहुत इमरजेंसी हो तभी घर से निकलने दें. कंटेनमेंट एरिया का व्यक्ति किसी भी सूरत में बाहर न निकले, पुलिस ऐसे प्रबंध करें क्योंकि कंटेनमेंट एरिया के व्यक्ति का अंदर, बाहर होना सबके लिये परेशानी बना हुआ है और इसलिये कोरोना की चैन नहीं टूट पा रही है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और नजर बनाए हुए है. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिये राजस्थान की सीमा पर अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर, पिछले 10 दिनों से धौलपुर से आने वाले यात्रियों की सर्चिंग की जा रही है. जहां चंबल नदी की तरफ से मुरैना में आने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने के लिए अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर डॉक्टरों की टीम तैनात है.

Collector and Superintendent of Police including commissioner inspected the containment zone
कमिश्नर सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया

अल्लाबेली चेक प्वाइंट का चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा, शहर में धौलपुर की ओर से आने वाले लोगों की चंबल नदी पर स्थित अल्लाबेली पर चेकिंग सख्ती से की जाए. इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि, बिना जांच, पड़ताल या थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति शहर में प्रवेश न कर सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा, अल्लाबेली चेक प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगावाए जाएं, जिसमें आवश्यक बिंदुओं का लोगों को किस प्रकार पालन किया जाना है वे सब लिखा हो.

Allabeli check point was inspected by Chambal Commissioner Ravindra Kumar Mishra
अल्लाबेली चेक पॉइंट का चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया

चंबल कमिश्नर ने शहर की अम्बाह रोड पर लगाये गए चेकिंग प्वाइंट पर कलेक्टर प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक के साथ बड़ोखर के पास चेक प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि गांव से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करें, बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही शहर में प्रवेश होने दें. वहीं शहर में ई-रिक्शा पूरी तरह बंद किए जायें, और जो भी दिखाई देते हैं उन्हें तत्काल थाने भेजा जाए.

शहर में मात्र दूध, फल या सब्जी के ठेले गलियों में ही पहुंचे, एमएस रोड़ पर कर्फ्यू का पालन सख्ती से हो. कमिश्नर सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में पिछले 10 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, बावाजूद उसके लोगों के अंदर कर्फ्यू का डर नहीं है.

जबकि कंटेनमेंट एरिया में निवासरत लोगों का निकलना बिल्कुल जरूरी नहीं है, बहुत इमरजेंसी हो तभी घर से निकलने दें. कंटेनमेंट एरिया का व्यक्ति किसी भी सूरत में बाहर न निकले, पुलिस ऐसे प्रबंध करें क्योंकि कंटेनमेंट एरिया के व्यक्ति का अंदर, बाहर होना सबके लिये परेशानी बना हुआ है और इसलिये कोरोना की चैन नहीं टूट पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.