ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के भाई समेत कई वेयर हाउसों पर सीबीआई का छापा, फर्जी तरीके से बैंक से लिया था लोन

मुरैना में फर्जी तरीके से वेयर हाउस संचालकों द्वारा यूको बैंक से लोन लेने के मामले में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. जिसमें कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना का नाम भी शामिल है.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 7:54 PM IST

वेयर हाउसों पर सीबीआई का छापा

मुरैना। जिले के आधा दर्जन वेयर हाउसों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है इन वेयर हाउस संचालकों ने यूको बैंक से फर्जी ऋण लिया था. साथ ही गोदामों में जमा अनाज की फर्जी रसीदे भी बैंक दी गई. इन सभी वेयर हाउस पर बैंक का करोड़ों का लोन बकाया है. इनमें कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना का नाम भी शामिल है.

वेयर हाउस पर सीबीआई का छापा

बता दें यूको बैंक मुरैना शाखा से सन 2011-12 से 2017 तक के बीच में 5 वेयर हाउस संचालकों ने अपने 10 वेयर हाउसों से अनाज जमा पर्चियां जारी कर 372 खातों पर 186 करोड़ 81 लाख रुपए का घोटाला किया था. जिसकी जांच पिछले दो साल से चल रही थी. अंत में बैंक ने मामले को सीबीआई के हाथों में सौप दिया. इसी संबंध में आज जिले के 10 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. जो अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक वेयर हाउस संचालकों ने गोडाउन में अनाज का भंडारण किए बिना ही अपने चहेतों के नाम फर्जी पर्ची जारी की गई और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से ऋण स्वीकृत कराया. जिसकी बाद में रिकवरी ही नहीं हो सकी.

ये नाम आए हैं सामने

देवीराम वेयर हाउस के संचालक दिनेश पर 12 करोड़ का गबन, गिर्राज वेयर हाउस पर 3 करोड़ , इसके अलावा 60 व्यापारियों की सीबीआई को तलाश है.
मामले में कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना उर्फ बंगाली भाई के कंषाना वेयर हाउस समेत शांति वेयर हाउस संचालक उमेन्द्र अग्रवाल,श्रीराम वेयर हाउस संचालक संजय बंसल, देवीराम वेयर हाउस संचालक दिनेश उर्फ अन्ना और गिर्राज वेयर हाउस शामिल हैं.

मुरैना। जिले के आधा दर्जन वेयर हाउसों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है इन वेयर हाउस संचालकों ने यूको बैंक से फर्जी ऋण लिया था. साथ ही गोदामों में जमा अनाज की फर्जी रसीदे भी बैंक दी गई. इन सभी वेयर हाउस पर बैंक का करोड़ों का लोन बकाया है. इनमें कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना का नाम भी शामिल है.

वेयर हाउस पर सीबीआई का छापा

बता दें यूको बैंक मुरैना शाखा से सन 2011-12 से 2017 तक के बीच में 5 वेयर हाउस संचालकों ने अपने 10 वेयर हाउसों से अनाज जमा पर्चियां जारी कर 372 खातों पर 186 करोड़ 81 लाख रुपए का घोटाला किया था. जिसकी जांच पिछले दो साल से चल रही थी. अंत में बैंक ने मामले को सीबीआई के हाथों में सौप दिया. इसी संबंध में आज जिले के 10 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. जो अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक वेयर हाउस संचालकों ने गोडाउन में अनाज का भंडारण किए बिना ही अपने चहेतों के नाम फर्जी पर्ची जारी की गई और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से ऋण स्वीकृत कराया. जिसकी बाद में रिकवरी ही नहीं हो सकी.

ये नाम आए हैं सामने

देवीराम वेयर हाउस के संचालक दिनेश पर 12 करोड़ का गबन, गिर्राज वेयर हाउस पर 3 करोड़ , इसके अलावा 60 व्यापारियों की सीबीआई को तलाश है.
मामले में कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना उर्फ बंगाली भाई के कंषाना वेयर हाउस समेत शांति वेयर हाउस संचालक उमेन्द्र अग्रवाल,श्रीराम वेयर हाउस संचालक संजय बंसल, देवीराम वेयर हाउस संचालक दिनेश उर्फ अन्ना और गिर्राज वेयर हाउस शामिल हैं.

Intro:मुरैना जिले के आधा दर्जन वेयर हाउसों पर सीबीआई ने छापा मार कार्यवाही की है , बताया जा रहा है कि जिन वेयर हाउस पर सीबीई ने कार्यवाही की है , उन वेयर हाउसों ने यूको बैंक से फर्जी ऋण लिए है और गोदामो में जमा अनाज की फर्जी रसीदे जारी कर यूको वैंक से फर्जी तरीके से सेकड़ो करोड़ के ऋण होने की प्रारंभिक जानकारी मिल रही है ।


Body:जिन वेयर हाउसों पर आज सुबह सीबीआई ने छापा मार कार्यवाही की है उनमें अम्बाह वायपास रोड स्थित शांति वेयर हाउस , एबी रोड सिकरौदा स्थित पीएस कंषाना वेयर हाउस , देवीराम वेयर हाउस अम्बाह , सहित अन्य कई वेयर हाउस है ।


Conclusion:बताया जा रहा है कि सीबीआई की दस टीमें एक साथ छापा मार कार्रवाही कर रही है ।
Last Updated : Nov 5, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.