मुरैना। जिले में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में एक बार फिर से सोसायटी प्रबंधक द्वारा गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है, जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पिड़ावली सोसायटी पर बाजरे की खरीदी में गड़बड़ करने वाले शाखा प्रबंधक मुरारी लाल शर्मा के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं जिला प्रशासन के अनुसार, इस तरह की गड़बड़ी करने वाले सोसाइटी प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी कई सोसायटियों के खिलाफ जांच चल रही है.
बता दें कि, पिड़ावली सोसायटी में जांच के दौरान 2930.50 क्विंटल बाजरा कम पाया गया था, जिसकी जानकारी जांच अधिकारी ने रिपोर्ट के जरीए कलेक्टर को दी. इसके बाद चार अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच कराई. इस दौरान जांच में पाया गया कि, बाजरे की पूर्ति सोसायटी सचिव मुरारी लाल शर्मा ने इधर-उधर से करा दी है, जिसकी वजह से गड़बड़ी पाई गई.
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई
ये कोई पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी बाजरा खरीदी में गड़बड़ी करने के 2 मामले सामने आ चुके है, जिसमें समर्थन मूल्य पर खरीदे गए बाजरा की मात्रा जांच में कम पाई गई थी, जिसके बाद देवगढ़ ओर धमकन सुसायटी प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जा चुका है.