मुरैना। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में आचार संहिता लागू है. लेकिन जिले में लगातार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जौरा का है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूर्व विधायक ने बिना परमिशन के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का होल्डिंग बैनर लगाया था.
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जौरा में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूर्व विधायक ने बिना परमिशन के जौरा थाने के सामने होल्डिंग बैनर लगाया था. जिसके बाद शिकायत मिलने पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जौरा पुलिस ने पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा पर मामला दर्ज किया है.
जिले में इससे पहले भी आचार संहिता उल्लंघन को दो मामले दर्ज हो चुके है. बीजेपी नेता सूबेदार सिंह पर मामला दर्ज होने के बाद बाकी नेताओं में भी सुगबुगाहट है. जिला प्रशासन आचार संहिता के मामले में किसी भी तरह की कोताही से बचने का प्रयास कर रहा है. अब देखना यही है कि मामला दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन क्या इन नेताओं पर कार्रवाई भी करता है कि नहीं.