मुरैना। एक दिवसीय दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'प्रदेश की बीजेपी सरकार मुरैना जिले के विकास और प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है. चुनाव में कभी हार होती है, तो कभी जीत होती है. हमारा जुड़ाव जनता के साथ है और इस पर हम पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.'
मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सिंधिया
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर सिंधिया ने कहा कि 'मीडिया मंत्रिमंडल के लिए क्यों व्याकुल हो रही है ? मेरे चेहरे पर आप कोई चिंता देख रहे हैं, कोई व्याकुलता देख रहे हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है. जब उनको उचित लगेगा, तब वह उसका फैसला लेंगे.'
इसी के साथ सिंधिया ने प्रदेश में चल रहे माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कहा कि 'माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. जो जिस तरीके का माफिया हों, उस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी भी है. ये एक बड़ा मुद्दा भी था, कांग्रेस के शासनकाल में, जिसका उल्लेख भी मैंने किया और मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री इस पर कड़ी कार्रवाई कर रहे है. चाहे मिलावटखोर माफिया हो, चाहे भूमाफिया हो या फिर रेत उत्खनन का माफिया हो, उस पर अंकुश लगाना आज समय की मांग है.'
बता दें कि, मुरैना में रविवार देर रात राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास दौरे पर आए और भाजपा विधायक कमलेश जाटव की माता की मृत्यु होने पर उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.