मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी तीन नवंबर को होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी को मिलने वाली है. जिस दिन से मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के हाथ में सत्ता की चाबी होगी, प्रदेश गुंडागर्दी मुक्त बन जाएगा. बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने आमजन से बसपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा, जब तक जिंदा रहूंगा सेवक बनकर काम करूंगा.
बसपा के पास होगी सत्ता की चाबी
मध्य प्रदेश के प्रभारी रामजी गौतम ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब भी मुरैना आया तब मुझे यहां लूट और गुंडागर्दी की खबरें सुनने को मिलती रही हैं. लेकिन अगले तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है और वह प्रदेश में सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के पास होगी तब मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर चलेगा और गुंडागर्दी मुक्त प्रदेश बनेगा. मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी चार विधानसभा सीटों पर विजयी होगी.
पढ़ेंः ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें
कांग्रेस पर साधा निशाना
रामजी गौतम ने कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि इस देश की सबसे खराब राजनीतिक दल अगर कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है, जिसने हमेशा किसान गरीब और मजदूर का शोषण किया और उन्हें वंचित रखा. यही नहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए कांग्रेस नहीं चाहती कि कोई दलित का बेटा राज्यसभा जाए, इसलिए वह दलित के बेटे को रोकने के लिए हर संभव तिकड़म लगाने में जुटी है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में दलित के बेटे को राज्यसभा में पहुंचने से कोई रोक भी नहीं पायेगा.
पढ़ेंः बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, कुत्ता नहीं इंसान चाहिए, कांग्रेस का सिंधिया पर तंज
एमपी, जब कांग्रेस और भाजपा मुक्त होगा तब होगा विकास
बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा भाजपा और कांग्रेस से मुक्त जब तक मध्यप्रदेश नहीं होगा तब तक वह विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सदस्य के लिए हो रहे निर्वाचन के घटनाक्रम पर बोलते हुए राम जी गौतम ने कहा कि जब भी कोई धनवान मैदान में आता है तब वह धन बल पर जो काम करता है वही उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय हो रहा है.