मुरैना। जिले की कैलारस नगर परिषद में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला एक के बाद एक भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जिसके चलते कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष की शिकायत पर कैलारस थाना पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल व उनके पति बृजेश बंसल के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर जिले के भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने भाजपा के नेताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मामले को लेकर जौरा विधानसभा के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह ने कहा कांग्रेस को भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह बौखलाए हुए हैं कांग्रेसी इस वक्त सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है