मुरैना। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पूर्व के मंडल अध्यक्ष अनूप जैन के नेतृत्व में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके करीब आधा सैकड़ा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. यह कार्यक्रम वैरियर स्थित रेस्ट हाउस पर संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता , पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, विधानसभा मुरैना विस्तारक दिनेश भार्गव के समक्ष करीब आधा सैंकड़ा युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्म भरवाकर सदस्यता दिलाई गई.
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और यह एक परिवार की तरह काम करती है. हम सबको मिलकर एक बार फिर मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को जीतना है. जिससे क्षेत्र में विकास की अविरल धारा बहती रहे. कार्यक्रम में उपस्थित रघुराज कंसाना ने भी कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल कोई काम नहीं किया. ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में हमें भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का मौका मिला है, हमें पूरे प्राण प्रण से जुड़कर भाजपा की नीति रीति के आधार पर काम करना है. इस मौके पर विधानसभा विस्तार दिनेश भार्गव ने युवाओं में जोश भरने का काम किया. पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनूप जैन चंदा शिवहरे दिलीप पिपंपल, पवन भारद्वाज, राहुल पचौरी, मोहित जैन, अनूप राजावत भी उपस्थित रहे.