ETV Bharat / state

कांग्रेस के बागी विधायकों पर बैजनाथ कुशवाह ने लगाए आरोप

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है. इसी के चलते संबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बागी विधायकों पर निशाना साधा है.

Baijnath Kushwaha accused rebel MLAs
बागी विधायकों पर बैजनाथ कुशवाह ने लगाए आरोप
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:10 AM IST

मुरैना। प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार चुनाव गद्दारी के मुद्दे को लेकर ही लड़ेगी. इसी के चलते सबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर पैसे लेकर जनमत के साथ गद्दारी की है, उनके खिलाफ जनता ही चुनाव लडे़गी, चंबल अंचल की जनता गद्दारों को कभी माफ नहीं करती है.

विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि बीजेपी ने उनको भी 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, जिसका खुलासा उन्होंने ही सबसे पहले किया और उस मामले के बाद ही प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. विधायक बैजनाथ कुशवाह ने दावा किया कि उनके पास ऐसी काॅल रिकॉर्डिंग भी हैं, जिसमें पैसों का लालच दिया गया था. उन्होंने कहा, रुपयों का ऑफर देने वाली रिकॉर्डिंग समय आने पर जनता के सामने रखूंगा. आने वाले चुनावों में उन गद्दार विधायकों को जनता जरूर आइना दिखाएगी.

बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्तापलट के बाद प्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें से 22 विधायक जिन्होंने सरकार से इस्तीफा दे दिया था, वहीं दो विधायकों की मौत के बाद प्रदेश की 24 सीटें खाली हो गई थीं. इन्हीं सीटों पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक उठा पठक शुरू हो गई है. वहीं आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है. इसी के चलते एक बार फिर विधायक बैजनाथ कुशवाह ने सिंधिया पर निशाना साधा है.

मुरैना। प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार चुनाव गद्दारी के मुद्दे को लेकर ही लड़ेगी. इसी के चलते सबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर पैसे लेकर जनमत के साथ गद्दारी की है, उनके खिलाफ जनता ही चुनाव लडे़गी, चंबल अंचल की जनता गद्दारों को कभी माफ नहीं करती है.

विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि बीजेपी ने उनको भी 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, जिसका खुलासा उन्होंने ही सबसे पहले किया और उस मामले के बाद ही प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. विधायक बैजनाथ कुशवाह ने दावा किया कि उनके पास ऐसी काॅल रिकॉर्डिंग भी हैं, जिसमें पैसों का लालच दिया गया था. उन्होंने कहा, रुपयों का ऑफर देने वाली रिकॉर्डिंग समय आने पर जनता के सामने रखूंगा. आने वाले चुनावों में उन गद्दार विधायकों को जनता जरूर आइना दिखाएगी.

बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्तापलट के बाद प्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें से 22 विधायक जिन्होंने सरकार से इस्तीफा दे दिया था, वहीं दो विधायकों की मौत के बाद प्रदेश की 24 सीटें खाली हो गई थीं. इन्हीं सीटों पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक उठा पठक शुरू हो गई है. वहीं आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है. इसी के चलते एक बार फिर विधायक बैजनाथ कुशवाह ने सिंधिया पर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.