मुरैना। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मेनीफेस्टो के आधार पर लोगों से वोट मांग रही हैं. वहीं मुरैना संसदीय क्षेत्र में जनता का रुझान काम के अलावा धर्म और ज्योतिष की तरफ भी है.
मुरैना की जानी-मानी ज्योतिषाचार्य श्रीमती तनुश्री व्यास के अनुसार वर्तमान समय कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में है. इस समय उनके गृह में शनि, शुक्र और राहु की युति है. जिसके कारण उन्हें राजनीति क्षेत्र में आसानुकूल जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं नरेंद्र सिंह तोमर का समय इतना मजबूत नहीं है.
आगामी 12 मई को मतदान होना है. उस दिन से दोनों के समय में परिवर्तन हो रहा है और इस परिवर्तन का लाभ कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए आसानुकुल नहीं होगा, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर का समय राहु और शनि की युति का है, जो आने वाले समय में उन्हें राजनीति के उच्च मानकों तक ले जाने वाला है.
ज्योतिषाचार्य तनुश्री व्यास के अनुसार माना जा रहा है कि इस चुनाव में वर्तमान में भले ही माहौल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हो, लेकिन आने वाला नजदीक समय नरेंद्र सिंह तोमर के लिए उज्जवल है. यही कारण है कि चुनाव में भी उन्हें सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. कांग्रेस और बीजेपी राजनीतिक दलों का समय देखा जाए तो बीजेपी के ग्रह नक्षत्र उच्च हैं. ऐसे में कुल मिलाकर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर का विजय होने कि अनुमान लगाए जा रहे हैं.