ETV Bharat / state

मुरैना: जहरीली शराब से एक और युवक की मौत,  अब तक 25 मौतें - मुरैना में एक युवक की मौत

मुरैना जहरीली शराब कांड से पहले ही 24 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं अब एक और मौत हो गई है. लिहाजा जहरीली शराब पीने में मरने वालों का आकंड़ा 25 हो गया है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर सरकार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में कब सफल होगी.

Poisonous liquor scandal
जहरीली शराब कांड
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 9:04 AM IST

मुरैना। मुरैना जिले के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 24 मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने फिर कोहराम मचा दिया. शराब पीने से यहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों में से एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया है. इधर, शराब से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्बाह रोड स्थित बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे दिमनी विधायक और आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि शराब को बंद कराया जाए. एसडीएम आरएस बाकना और पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीणों ने दो घंटे बाद जाम खोला.

मुरैना में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत


ये है पूरा मामला

दिमनी विधानसभा के छिछावली गांव में शराब पीने से तीन लोगों की तबीयत खराब होने के बाद उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जिनमें से शनिवार रविवार की दरमियानी रात को छिछावली गांव के माताप्रसाद कुशवाह की मौत हो गई, जबकि बलवीर जाटव को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और धर्मेंद्र जाटव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार को पुलिस ने मृतक माताप्रसाद के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मुरैना-अम्बाह रोड पर बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही दिमनी थाना पुलिस के साथ साथ अम्बाह एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तौमर और एसडीएम आरएस बाकना भी मौके पर पहुंच गए. गुस्साए परिजनों को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शराब बंदी,आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर दो घंटे बाद जाम खुला,लेकिन इस मामले में एसपी ने शराब से युवक की मौत होने की पुष्टि नहीं की है. एसपी इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण बताने की बात कह रहे है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड: 24 हुई मरने वालों की संख्या, मुरैना पहुंची SIT की टीम


शराब पीने से बिगड़ी तबीयत

जिला अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि शनिवार को वो मुरैना के बड़ोखर स्थित देसी शराब की सरकारी दुकान से खरीदकर अपने गांव छिछावली पहुंचा. जहां उसने शराब पी और खाना खाकर सो गया. जब देर रात उसे उल्टी हुई और फिर आंखों के आगे अधेरा छया गया. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे अल सुबह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: मुरैना शराब कांड: मृतकों के परिजनों से मिले नरेंद्र सिंह तोमर

दिमनी विधायक ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तौमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऐसा घटनाक्रम नहीं हुआ है. जिस तरह से छैरा मानपुर में 24 लोगों की शराब से मौत हो गई और अब जिले में ये दूसरी घटना घट गई है. शराब से जो घर बर्बाद हो रहे हैं. मैंने छैरा मानपुर, पाहवली में भी कहा था और फिर कह रहा हूं. इसमें बीजेपी सरकार पूरी तरह दोषी है. जिन लोगों की शराब से मौत हो रही है,उनके परिवारों को कैसे पाला जाएगा. इसलिए सरकार पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक को नौकरी दी जाए. इसके साथ-साथ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगनी चाहिए.


एक युवक की मौत, पुलिस ने शराब से मरने की नहीं की पुष्टि

छिछावली गांव के लोगों का कहना है कि माताप्रसाद की शराब पीने से मौत हुई है और दो लोगों की हालत खराब है. इस मामले में एसपी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक बताना मुश्किल है कि शराब से मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.

मुरैना। मुरैना जिले के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 24 मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने फिर कोहराम मचा दिया. शराब पीने से यहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों में से एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया है. इधर, शराब से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्बाह रोड स्थित बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे दिमनी विधायक और आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि शराब को बंद कराया जाए. एसडीएम आरएस बाकना और पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीणों ने दो घंटे बाद जाम खोला.

मुरैना में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत


ये है पूरा मामला

दिमनी विधानसभा के छिछावली गांव में शराब पीने से तीन लोगों की तबीयत खराब होने के बाद उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जिनमें से शनिवार रविवार की दरमियानी रात को छिछावली गांव के माताप्रसाद कुशवाह की मौत हो गई, जबकि बलवीर जाटव को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और धर्मेंद्र जाटव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार को पुलिस ने मृतक माताप्रसाद के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मुरैना-अम्बाह रोड पर बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही दिमनी थाना पुलिस के साथ साथ अम्बाह एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तौमर और एसडीएम आरएस बाकना भी मौके पर पहुंच गए. गुस्साए परिजनों को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शराब बंदी,आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर दो घंटे बाद जाम खुला,लेकिन इस मामले में एसपी ने शराब से युवक की मौत होने की पुष्टि नहीं की है. एसपी इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण बताने की बात कह रहे है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड: 24 हुई मरने वालों की संख्या, मुरैना पहुंची SIT की टीम


शराब पीने से बिगड़ी तबीयत

जिला अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि शनिवार को वो मुरैना के बड़ोखर स्थित देसी शराब की सरकारी दुकान से खरीदकर अपने गांव छिछावली पहुंचा. जहां उसने शराब पी और खाना खाकर सो गया. जब देर रात उसे उल्टी हुई और फिर आंखों के आगे अधेरा छया गया. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे अल सुबह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: मुरैना शराब कांड: मृतकों के परिजनों से मिले नरेंद्र सिंह तोमर

दिमनी विधायक ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तौमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऐसा घटनाक्रम नहीं हुआ है. जिस तरह से छैरा मानपुर में 24 लोगों की शराब से मौत हो गई और अब जिले में ये दूसरी घटना घट गई है. शराब से जो घर बर्बाद हो रहे हैं. मैंने छैरा मानपुर, पाहवली में भी कहा था और फिर कह रहा हूं. इसमें बीजेपी सरकार पूरी तरह दोषी है. जिन लोगों की शराब से मौत हो रही है,उनके परिवारों को कैसे पाला जाएगा. इसलिए सरकार पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक को नौकरी दी जाए. इसके साथ-साथ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगनी चाहिए.


एक युवक की मौत, पुलिस ने शराब से मरने की नहीं की पुष्टि

छिछावली गांव के लोगों का कहना है कि माताप्रसाद की शराब पीने से मौत हुई है और दो लोगों की हालत खराब है. इस मामले में एसपी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक बताना मुश्किल है कि शराब से मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.