मुरैना। मुरैना जिले में मिलावटी दूध का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंबाह थाना क्षेत्र में ग्वालियर STF और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, इस दौरान आरोपी सोनू अग्रवाल के ठिकाने से नकली दूध बनाने का सामना जब्त किया गया है. मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने STF के साफ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ से अधिक का नकली दूध बनाने का सामान जब्त किया गया. एसटीएफ के अनुसार सोनू अग्रवाल लगातार क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान सप्लाई कर रहा था. आरोपी सोनू अग्रवाल पर इससे पहले भी खाद्य विभाग ने कार्रवाई की थी. तब सोनू पर रासुका भी लगाई गई थी, बावजूद इसके उसने लगातार नकली दूध बनाने का कार्य जारी रखा.
व्यापारी सोनू अग्रवाल के गोदामों में मिला ये केमिकल
- माल्टा वेस्टर्न पाउडर के 1000 से ज्यादा बोरे
- आरएम कैमिकल के 20 ड्रम, जिनमें 4000 लीटर आरएम केमिकल भरा हुआ है.
- लिक्विड शैंपू की 40 केन और एक-एक किलो के डिब्बों वाले 4 कार्टन.
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड 30-30 लीटर की 42 केन
- स्किम्ड मिल्क पाउडर 25-25 किलो के 40 बोरे.
- कास्टिक पाउडर 40-40 किलो के 46 बैग