मुरैना। सबलगढ़ तहसील के जवाहरगढ़ गांव के खेत में एक व्यस्क मादा तेंदुआ का शव मिला है. ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को जप्त कर सबलगढ़ लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया और उसका अंतिम संस्कार किया. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी तक तेंदुए की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल सबलगढ़ वन विभाग की जवाहरगढ़ बीट के गश्ती दल को खेतों के पास एक तेंदुआ के मृत होने की खबर ग्रामीणों द्वारा मिली थी. तेंदुए का शव खेतों के पास पड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की रेंजर समुन खरे ने तेंदुए के शव को जब्त किया. मृत मिला तेंदुआ मादा थी, जिसकी उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है. मादा तेंदुए की मौत का पता वन विभाग के अधिकारियों को नहीं मिल पा रही. मृत तेंदुए का पूरा शरीर सुरक्षित था और किसी भी तरीके के कोई निशान नहीं मिले थे. पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उसकी जांच कराई गई. उसके बाद सबलगढ़ पोस्टमार्टम करवाया गया.
इसके बाद तेंदुएं के शव को छोलेश्वर रोपणी पर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. तेंदुए की मौत के सही कारणों का रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए की मौत पर हर पहलू की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों के अनुसार किसी ने जहर या करंट लगाकर तो तेंदुआ की जान नहीं ली. गौरतलब है कि इससे पहले भी वन विभाग को चंबल नदी में 9 फीट लंबे मगरमच्छ का शव मिला था, लेकिन मगरमच्छ की मौत का कारण अभी तक नहीं मिल पाया है.