मुरैना। जिले में अवैध कालोनियों पर भी जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज अंबाह में 3 अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. तो इधर मुरैना नगर निगम कमिश्नर और एसडीएम ने अतरसुमा,अम्बाह बायपास स्थित लालौर और हिंगौना खुर्द सहित अन्य जगहों पर अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उनकी सड़क और बाउंड्रीवॉल को धराशाही कर दिया.
नगर निगम कमिश्नर के अनुसार लगभग 100 बीघा जमीन पर बिना डायवर्सन के बनाई गई अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है. निगम कमिश्नर के मुताबिक अवैध कॉलोनियों से बेशकीमती सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. उसकी कीमत लगभग 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
6 कालोनियों पर मुरैना में चला बुलडोजर
मुरैना नगर निगम क्षेत्र के अतरसुमा,हिंगौनाखुर्द और अम्बाह बायपास स्थित लालौर में कॉलोनाइजर ने अवैध कालोनियों का निर्माण कर रखा है. ये सभी अवैध कॉलोनी सरकारी जमीन पर बनाई गई है. अवैध कालोनियों पर कॉलोनाइजर ने प्लॉट काटकर सड़क डलवा दी है. इसके साथ ही बिजली के पोल भी लगवा दिए हैं और चारों तरफ बाउंड्रीवाल भी करवा रखी है. निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता और एसडीएम आरएस बाकना ने मौके पर पहुंचकर अवैध कालोनियों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया. मौके पर मौजूद कॉलोनाइजर से कॉलोनी के डायवर्सन के कागजात मांगे तो कोई भी डायवर्सन के कागजात नहीं दिखा पाया. निगम कमिश्नर के मुताबिक 100 बीघा से अधिक जमीन पर बनाई गई 6 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है. जिसमें से दो कॉलोनी अतरसुमा में,दो हिंगौना खुर्द में और दो कॉलोनी अम्बाह बायपास स्थित लालौर के पास बनी है. जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
योजना की तैयारी
मुरैना निगम द्वारा एक योजना बनाई जा रही है. जिससे की नगर निगम क्षेत्र में कोई भी आगे से अवैध कॉलोनी बनाने की कॉलोनाइजर हिम्मत नहीं करेगा. इस योजना पर काम किया जा रहा है. वहीं निगम कमिश्नर के अनुसार लीगल एडवाइजर इस काम पर लगे हुए हैं कि कॉलोनाइजर ने निजी और शासकीय जमीन पर कितना क्या निर्माण कर रखा है. लेखा-जोखा करने के बाद उसी के हिसाब से कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अम्बाह में 3 कालोनियों पर हुई कार्रवाई
मुरैना जिले की अम्बाह तहसील में गल्ला मंडी के पीछे बनाई गई अवैध कॉलोनी पर एसडीएम राजीव समाधिया के नेतृत्तव में तहसीलदार और नगरपालिका अधिकारी के साथ अवैध 3 कालोनियों पर कार्रवाई की गई. ये अवैध कॉलोनी अम्बाह तहसील के भूमि सर्वे क्रमांक 1982 रकबा 0.387,खसरा नबंर 1983 रकबा 0.366 और खसरा नंबर 1973/3 रकबा 0.254 हेक्टेयर में तीन कॉलोनियां बनी हुई है. तीनों अवैध कॉलोनियों को 3 दिन पूर्व ही दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिए गए थे, लेकिन समय सीमा में किसी भी कॉलोनाइजर ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए और ना ही नोटिस का जवाब दिया. इसी कारण प्रशासन ने अवैध कालोनियों के पर कार्रवाई की. जिसमें मौके पर बनी हुई सड़क और बिजली के पोलों को उखाड़ दिया गया.
जौरा बिलगांव में शमसान की भूमि से हटाया अतिक्रमण
मुरैना जिले की जौरा तहसील के बिलगांव में शमशान की सरकारी जमीन पर किए गए अवैध पक्के अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से धराशाही कर दिया. प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा और थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह कुशवाह बिलगांव पहुंचे. तो वहां देखा कि शमशान की सरकारी सर्वे क्रमांक 1628 रकबा पर बाउंड्री कर कब्जा किया गया था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. तहसीलदार कल्पना शर्मा के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय शमशान की भूमि की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है.