मुरैना। जिले भर में भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज एंटी माफिया अभियान के तहत पोरसा नगर पालिका की 17 लाख रुपए से अधिक की शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया. इस जमीन पर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी सहित चोखे लाल ने पिछले 15 वर्षों से कब्जा कर रखा था. जमीन पर दोनो सरसों और गेहूं की फसल उगा रहे थे.
50-50 हजार रुपए का लगा जुर्माना
भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर उगाई गई सरसों की फसल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ तहसीलदार ने कांग्रेस नेता सहित चोखे लाल पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम, मौके पर बनी विवाद की स्थिति
15 वर्षों से था कब्जा
पोरसा तहसील की धनेटा रोड पर नगर पालिका की एक बीघा जमीन पर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी समेत चोखे लाल का पिछले 15 वर्षों से कब्जा था, जिसकी कीमत 17 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. 15 साल से दोनों अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका की इस जमीन पर खेती कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते ये जमीन मुक्त नहीं हो पा रही थी. 4 दिन पहले नगर पालिका के प्रशासक बने तहसीलदार नरेश शर्मा ने इस प्रकरण की फाइल को देखा. उसके बाद मौका स्थल पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से फसल नष्ट करवाया गया. साथ ही अतिक्रमम हटाया गया.